स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 इंदौर
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 इंदौर RE-Indore
मध्य प्रदेश

MP NEWS: स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सातवीं बार नंबर वन आने के लिये तैयार है INDORE

Mumtaz Khan

इंदौर। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 (Swachh Survekshan 2023) में इंदौर पुरे देश में स्वच्छता में लगातार सातवी बार नंबर वन स्वच्छ शहर बने, इंदौर स्वच्छता का आसमां छूए, इस हेतु इंदौर को स्वच्छता में सिरमौर बनाने में सहयोगी रहवासी संघ, बल्क वेस्ट उत्पादक, मार्केट एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, रेस्टोन्ट एसोसिएशन, बैंकवेट हॉल, केटरिंग सर्विसेस के प्रतिनिधियो के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त हर्षिका सिंह, स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल द्वारा रविन्द्र नाटयगृह में गुरुवार को स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में इंदौरी आर्टिस्ट के बच्चो द्वारा गणेश वंदना कर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के पश्चात सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर महापौर श्री भार्गव ने कहा कि देश के अनोखे व इनोवेटिव शहर इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन स्वच्छ शहर बनाने के लिये आपका सहयोग अपेक्षित है, स्वच्छता का आसमान छूने को तैयार है, सातवीं बार स्वच्छता का आसमान छुना चैलेंज है और इसके लिये आप हम सभी को मेहनत करनी होगी। आप सभी के सहयोग, जनभागीदारी व जनसंवाद से इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण में बने रहने की शक्ति मिलेगी।

नहीं मिल रहा होस्टल से सहयोग

महापौर ने आगे कहा कि इंदौर को वर्तमान में 3 एच पर कार्य करने की आवश्यकता है, जिसमें हाउस, होटल व होस्टल शामिल है, उन्होने कहा कि हाउस व होटल के माध्यम से तो लगातार सहयोग मिलता रहा है, स्वच्छता अभियान में, लेकिन होस्टल में निवासरत विद्यार्थी की दैनिक दिनचर्या के कारण जब उनके क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन आता है तो उनको समय पर कचरा ना देते हुए, लिटरबीन में कचरा डाला जाता है जो कि इंदौर की स्वच्छता को धूमिल करता है, मैं सभी होस्टल के प्रबंधक, संचालक व निवासरत विद्यार्थी से अपील करता हूं कि वह नियत स्थान व डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में ही नियत समय में कचरा डाले और इंदौर के स्वच्छता अभियान में सहयोग करे। इंदौर के स्वच्छता अभियान में सहयोगी रहवासी संघ, बल्क वेस्ट उत्पादक, मार्केट एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, रेस्टोन्ट एसोसिएशन, बैंकवेट हॉल, केटरिंग सर्विसेस के प्रतिनिधियो के साथ ही आप सभी से स्वच्छता अभियान में कॉडिनेट करने वाले स्वच्छता के ब्राण्ड एम्बेसेटर, निगम के टीम व एनजीओ संस्थान को साधुवाद देता हूं, कि आप सभी इस स्वच्छता आंदोलन में लगातार सहयोग कर इंदौर को सातवी बार स्वच्छता में सिरमौर बनाये।

शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भी बनाएं

आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए, शासन की गाइड लाइन अनुसार निगम स्तर से स्वच्छता के क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न कार्यो का विस्तार से प्रेजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि किस प्रकार से रहवासी संघ, मार्केट एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, रेस्टोन्ट एसोसिएशन, बैंकवेट हॉल, केटरिंग सर्विसेस के सहयोग से इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर रहा है, इंदौर ने किस प्रकार से सेग्रिगेशन को अपनाकर वर्तमान में गीला, सुखा, सेनेटरी वेस्ट, प्लास्टिक कचरा, घरेलू हानिकारक कचरा, ई वेस्ट सहित 6 बिन के माध्यम से कचरा संग्रहण कर रहा है, कम्पोस्ट खाद्य का निर्माण, बायो सीएनजी गैस का निर्माण व स्वच्छता अभियान की विस्तार से जानकारी देते हुए, शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने तथा शहर को स्वच्छता में सातवी बार नंबर वन बनाने के लिये सहयोग करने के भी अपील की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT