MP सीएम की घोषणाओं को पूरा करने में जुटा Phq
MP सीएम की घोषणाओं को पूरा करने में जुटा Phq RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

MP News: सीएम की घोषणाओं को पूरा करने में जुटा PHQ, फायनेंस और होम के अफसरों से होगी चर्चा

Arpan Khare

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय (PHQ) को सीएम शिवराज सिंह चौहान की पुलिस महकमे से संबंधित घोषणाओं को लेकर चिंता सताने लगी है। इन घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करने में पूरा पीएचक्यू जुट गया है। इस संबंध में मंत्रालय के अफसरों के साथ पुलिस मुख्यालय के अफसरों की बैठक होने जा रही है। जहां उनके बीच इनको लेकर चर्चा होगी। बताया गया है कि सीएम की कुछ घोषणाओं में बड़े पैमाने पर फंड की जरूरत है। फंड की कमी के चलते ये घोषणाएं पूरी तरह से जमीन पर नहीं उतर सकी हैं। इन्हें भी बैठक में रखा जाएगा।

सीएम की यह हैं घोषणाएं

सीएम ने हर साल पांच हजार पुलिस बल की भर्ती घोषणा की थी, यह घोषणा करीब सात साल पुरानी है। इसी तरह पुलिस जवानों के लिए 25 हजार मकान बनाने का भी उन्होंने एलान किया था। इनमें से अब तक 11 हजार पांच सौ मकान ही बनकर तैयार हो सके हैं। वहीं पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने के साथ ही अन्य घोषणाएं ऐसी हैं, जो अब तक पूरी नहीं हो सकी हैं।

ठेकेदार के घर से स्कूटी चालक ने की चोरी, गिरफ्तार

भोपाल। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोहेफिजा में ठेकेदार से दिनदहाड़े कटर व ड्रिल मशीन समेत हजारों रुपए का सामान लेकर चंपत हुए स्कूटी सवार चोर को कोहेफिजा पुलिस ने चंद घटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में नकबजनी का प्रकण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोहेफिजा निवासी नसीम खान (40) ठेकेदारी करते हैं। इन दिनों उनके घर रिनोवेशन का काम चल रहा है। रविवार 28 मई की दोपहर करीब दो बजे नसीम अपने परिवार के साथ ऊपर वाले हिस्से में थे। ग्राउंड फ्लोर पर रविवार होने की वजह से काम बंद था। उसी दौरान एक्सिस वाहन क्रमांक एमपी 04 क्यूएच 5398 पर सवार एक बदमाश वहां पहुंचा और ड्रिल मशीन व कटर मशीन समेत करीब 40 हजार रुपए के उपकरण बोरी में भरकर लालघाटी की ओर भाग निकला। हालांकि फरियादी नसीम ने उसे जाते हुए देख लिया था। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और आरोपी को लालघाटी के पास से गिरफ्तार कर लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT