MP Weather
MP Weather Social Media
मध्य प्रदेश

MP Weather Update : नमी भरी हवाओं के कारण ग्वालियर समेत इन जिलों में बारिश

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी में फिर अचानक बदल गया मौसम का मिजाज, बता दें कि पाकिस्तान से आ रही नमी भरी हवाओं के कारण प्रदेश में बारिश हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश हुई है। वहीं, गुना और दतिया में बारिश के साथ ओले गिरे हैं।

ग्वालियर में तेज बारिश :

मौसम में आये बदलाव का असर ग्वालियर के मौसम पर ज्यादा दिखाई दे रहा है। ग्वालियर में बुधवार और गुरुवार को मिलाकर अब तक 28.3 मीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण मौसम में ठंडक बढ़ गई हुए लोग तेज सर्दी का अहसास कर रहे हैं। वहीं, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं।

बता दें, राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में प्रेरित ऊपरी हवाओं में बने चक्रवात के प्रभाव के चलते मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से सहित अन्य कई स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। इस सिस्टम के प्रभाव से कल प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में आने वाले गुना, मंदसौर, अशोकनगर, शिवपुरी, नीचम, श्योपुर, रतलाम, दतिया, विदिशा, आगर, भिंड, राजगढ, ग्वालियर व उज्जैन जिले के अलावा पूर्वी मध्यप्रदेश के पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सतना व रीवा जिले में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुई।

वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया

राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी दिशा में बने सिस्टम के असर से ही अगले चौबीस घंटों के दौरान ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के बौछारे पड़ने की संभावना है। इसके अलावा सागर, भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों के अतिरिक्त रीवा एवं सतना जिले में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या बौछारे पड़ सकती हैं।

मध्य प्रदेश के उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों के अलावा राजगढ़ तथा विदिशा जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं सागर एवं इंदौर संभागों के जिलों के साथ ही राजधानी भोपाल सहित रायसेन, सीहोर, रीवा एवं सतना जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है।

राज्य में मौसम की ऐसी स्थिति 9 से 10 जनवरी तक बने रहने के आसार :

राज्य में मौसम की ऐसी स्थिति 9 से 10 जनवरी तक बने रहने के आसार हैं। अगले दो दिन तक मौसम में विशेष परिवर्तन की संभावना नही है। बीते चौबीस घंटों के दौरान राज्य के खजुराहो, उज्जैन व ग्वालियर में हल्का कोहरा छाया रहा। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रीवा और शाजापुर में दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक- चार शक्तिशाली वेदर सिस्टम बने रहने से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं। बारिश का सिलसिला दो-तीन दिन तक बना रह सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT