MP मौसम का मिजाज
MP मौसम का मिजाज Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

MP मौसम का मिजाज: सावन की शुरुआत से होगा झमाझम बारिश का दौर,अलर्ट जारी

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में मौसम में बदलाव नजर आ रहे हैं मध्यप्रदेश में नमी के मौजूद रहने से अलग-अलग स्थानों पर बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी है। हालांकि संकट के दौरान सावन की शुरुआत के दिनों मौसम का अलग मिजाज है प्रदेश में पलभर में मौसम बदल रहा है मौसम का कोई भरोसा नहीं है कभी भी अचानक बारिश होने लगती है अब इसके साथ प्रदेश में बरसात की गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है।

बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी :

रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में झमाझम बारिश हुई है। सोमवार से सावन शुरू हो जाएगा इसके एक दी दिन पहले ही बारिश शुरू हो गई है इस वजह से के मध्यप्रदेश के कई इलाकों में पानी जमा हो गया है। बता दे कि बीते शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई है। भोपाल के अलावा रीवा, इंदौर और उज्जैन संभागों में भी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है।

प्रदेश के मौसम विभाग ने 4 से 7 जुलाई तक ज्यादातर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है, इसको लेकर लोगों को अलर्ट रहने भी कहा गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक

बात दे कि मध्यप्रदेश में 3 संभागों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है, इंदौर, रीवा, उज्जैन संभागों के जिलों में अति वर्षा हो सकती है वही इसके अलावा उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सीहोर, होशंगाबाद, गुना, अशोकनगर जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

बताते चलें कि,संकट के चलते 15 जून से पहले प्रदेश में आया, इस साल जून के महीने में ही मौसम का मिजाज पल-पल बदला था, जोरदार बारिश के साथ पूरा शहर झमाझम बारिश से तरबतर रहा। वहीं इस संक्रमण काल में मानसून की अच्छी शुरुआत रही है, मध्यप्रदेश के हर जिले में जून के महीने में झमाझम बारिश के चलते ही बारिश का कोटा तय कोटे से ज्यादा हो गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT