MP Weather
MP Weather Social Media
मध्य प्रदेश

MP Weather:मौसम ने ली करवट, भोपाल में हुई बारिश वहीं, कई जिलों में छाए बादल

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। एमपी में जहां कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है वहीं दूसरी तरफ मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, बता दें कि राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है, जानकारी के मुताबिक आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है वही अगले 24 घंटों में पूरे MP में तेज हवाएं चलने की संभावना है।

भोपाल में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मौसम आज फिर परिवर्तन हुआ है, आज राजधानी भोपाल में बादल छाने के बाद तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हुई, वहीं ये भी खबर मिली मध्यप्रदेश के कई जिलों में बादल छा गए हैं जिसके चलते जबलपुर समेत 9 जिलों में येलो अलर्ट अलर्ट जारी किया गया है, बताते चलें कि शनिवार दोपहर के बाद प्रदेशभर में गर्मी के तेवर नरम हुए, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाने से गर्मी से राहत मिल गई और आगे भी तीन चार दिन तक गर्मी से राहत रहने की संभावना है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया-

इस संबंध में वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में कई जगह गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है वही कुछ जगहों पर तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

एक साथ सारे सिस्टम एक्टिव होने से बंगाल की खाड़ी से नमी आने लगी है, इस कारण MP के कई शहरों में बारिश की स्थिति बन रही है।
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक-

इन जिलों में बारिश की संभावना :

बता दें कि अचानक मौसम के बदलने से मध्यप्रदेश के होशंगाबाद, शहडोल और जबलपुर संभागों के अलावा दमोह, सागर, विदिशा, मंडला, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा और रायसेन जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है वही मौसम विभाग द्वारा संभावना जताई जा रही है कि निमाड़ अंचल के खंडवा, खरगोन, बड़वानी व बुरहानपुर में तेज हवा, आंधी के आसार बन सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT