Madhya Pradesh Weather Update
Madhya Pradesh Weather Update Social Media
मध्य प्रदेश

पानी की बौछारों ने पकड़ी रफ्तार, कई जिलों में रात से हो रही है झमाझम बारिश

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक बार फिर मौसम में बदलाव होते हुए मध्यप्रदेश में तेज बारिश हुई, बता दें कि मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रात से हो रही बारिश की वजह से नदियां और नाले उफान पर हैं और तवा डैम का जलस्तर बढ़ा, मिली जानकारी के मुताबिक तवा डैम का जलस्तर 6.6 फीट बढ़ गया है। वही तेज बारिश होने से भोपाल और इंदौर को सबसे ज्यादा राहत मिली है।

मध्यप्रदेश के कई जिलों में कल रात से पानी की बौछारों ने रफ्तार पकड़ी। वहीं, शुक्रवार सुबह से भी तेज बारिश ने पूरे एमपी को तरबतर कर दिया, बता दें कि भोपाल में 24 घंटे में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गुरुवार-शुक्रवार को रात का पारा दो डिग्री लुढ़कर करीब 23.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, वही इंदौर में 24 घंटे में 9.7 मिमी बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में जिले में सोहागपुर में 8 इंच सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की। तवा डैम में भी 24 घंटे में 6.6 फीट जलस्तर बढ़ा है।

इन जिलों में हुई ज्यादा बारिश

बीते चौबीस घंटों के दौरान भोपाल, सीहोर, शाजापुर, आगर, देवास, खंडवा, ओंमकारेश्वर, हरदा, धार, मांडू, बड़वानी, झाबुआ, उज्जैन, मंदसौर में रात भर कहीं-कहीं रुक-रुककर और कई जगह पर लगातार बारिश होती रही है इसके अलावा अलीराजपुर, इंदौर, खरगौन, इंदौर, राजगढ़, अशोक नगर, शिवपुरी, सागर, होशंगाबाद, बैतूल, छतरपुर, ग्वालियर, खजुराहो, पन्ना, रतलाम, नीमच, बुरहानपुर, निवाड़ी, ओरछा, दतिया और मुरैना में सुबह बारिश हुई।

माैसम ने एक बार फिर करवट ली है, सुबह से बादल छाने के कारण लाेगाें काे गर्मी से राहत मिली है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से दोपहर में नमी बढ़ जाएगी और झमाझम बारिश के आसार बनेंगे। इससे गर्मी से राहत मिलेगी। बताते चलें कि जून व जुलाई के दो सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में मानसून सुस्त पड़ गया था, इस वजह से शुरुआत में काफी कम बारिश दर्ज हुई, लेकिन अब बंगाल की खाड़ी में मानसून के कदम मजबूती से बढ़ रहे हैं, जिससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ गई है। यह नमी भारी बारिश के रूप में बरसेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT