Madhya Pradesh Weather Update
Madhya Pradesh Weather Update Social Media
मध्य प्रदेश

MP Weather: भोपाल समेत इन जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी, अलर्ट जारी

Author : Priyanka Yadav

MP Weather: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश से तालाब का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे निचली बस्तियों के घरों में पानी पहुंच रहा। इस बीच फिर मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया :

आज मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश, बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की गई है। भोपाल, मंदसौर, नरसिंहपुर, रतलाम, नीमच, राजगढ़, उज्जैन, हरदा, देवास, शाजापुर, सिवनी और नर्मदापुरम सीहोर, बैतूल और छिंदवाड़ा समेत इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जारी की है। वहीं इन संभागों और जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

अतिवृष्टि की चेतावनी-

भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन एवं जबलपुर संभागों के जिलों में तथा दमोह, सागर, उमरिया एवं गुना, जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने एवं अतिवृष्टि की संभावना है।

15 जुलाई के बाद ग्वालियर चंबल में बारिश और मानसून में आएगी तेजी :

इधर 15 जुलाई के बाद ग्वालियर चंबल में बारिश और मानसून में तेजी आएगी और फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। बता दें, नमी अधिक होने के कारण प्रदेशभर में भारी बारिश हो रही है, मूसलाधार बारिश के कारण जगह-जगह पानी भरने के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।

MP में बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए है, सड़के जलमग्न हो गई और कई जिलों के गांवो में तो स्थिति बाढ़ सी बनती नजर आ रही है। भारी बारिश ने लोगों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी हैं, वही तेजी बारिश के कारण कई हादसे भी हो रहे है। इस बीच सीएम शिवराज ने एक वीडियो शेयर कर लिखा- तीव्र वर्षा एवं तूफान में सावधानी अति आवश्यक है। तेज वर्षा और आकाशीय बिजली के समय विद्युत उपकरणों का उपयोग न करें। सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। सावधान रहें, सुरक्षित रहें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT