Madhya Pradesh Weather Update
Madhya Pradesh Weather Update Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

MP मौसम का बदला मिजाज, नमी के कारण इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी मौसम (Madhya Pradesh Weather) में लगातार बदलाव जारी है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में सुबह से दोपहर तक धूप रही वहीं, शाम होते ही बारिश से शुरू हो गई है, बता दें कि वातावरण में लगातार हो रही नमी की वजह से बारिश हो रही है, इसी दौरान मौसम विभाग ने फिर मध्यप्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार मौसम की स्थिति-

मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ राजधानी भोपाल समेत अनेक स्थानों पर बारिश का दौर जारी है, इस संबंध में, मौसम विभाग ने बताया कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है।

मौसम विभाग ने बताया

दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश के पूर्व इंदौर संभाग के साथ उज्जैन, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले में भी पहुंच चूका है। वहीं, पचमढ़ी, रायसेन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बैतूल, उमरिया में तापमान में गिरावाट दर्ज की गई है। मध्यप्रदेश के कई जिले ऐसे है जहां मानसून ने अपने कोटे की बारिश पूरी कर ली है।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

बता दें कि अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के रीवा और शहडोल संभाग जिलों में तेजी बारिश होने की संभावना है, मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के कटनी, जबलपुर, नरसिंगपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभाग सहित छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला में यलो अलर्ट जारी है।

भोपाल के बड़े तालाब में छलका पानी :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में 1 से 18 जून के बीच रिकॉर्ड के अनुसार 109 प्रतिशत बारिश अधिक हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अब तक के आंकलन और मानसूनी गतिविधि को देखते हुए सामान्य एवं सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद बनी हुई है, बता दें कि मानसून के शुरुआती दौर में ही भोपाल के बड़े तालाब में पानी छलकने लगा है, भोपाल के बड़े तालाब में जलस्तर का लेवल 1660 फीट पहुंच गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT