एमपीपीईबी ने निकाली 863 पदों पर भर्ती
एमपीपीईबी ने निकाली 863 पदों पर भर्ती Social Media
मध्य प्रदेश

एमपीपीईबी ने निकाली 863 पदों पर भर्ती, पंजीकरण प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (MPPEB) ने राज्य किसान कल्याण और कृषि विभाग के पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 नवंबर से 24 नवंबर तक रखी गई है।

बता दें कि मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड ने 863 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपए शुल्क देना पड़ेगा। इन पदों में संविदा भर्ती के साथ सीधी भर्ती के पद भी शामिल किए गए हैं। इन पदों पर लिखित परीक्षा 10 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी, जो उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे मध्य प्रदेश प्रोफेशन एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

MPPEB Recruitment 2020 के लिए रिक्ति विवरण

सीनियर कृषि विकास अधिकारी- 72 पद

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी- 791 पद

  • आवेदन शुरू – 10 नवंबर

  • आवेदन की आखिरी तारीख- 24 नवंबर

  • परीक्षा आयोजित – 10 फरवरी से 13 फरवरी

एमपीपीईबी ने निकाली 863 पदों पर भर्ती

विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए एमपीपीईबी द्वारा जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें :

Detailed-Notification-MPPEB-AEO-Sr-Agri-Development-Officer-Posts.pdf
Preview

बताते चलें कि प्रदेशभर में जहां कोरोना का कहर नहीं थम रहा है वहीं दूसरी तरफ कोविड-19 के चलते लोगों को अपने घरों में ही कैद होकर रहना पड़ा है, इस बीच उनका वक्त वायरस से बचाव करने के बारे में ही सोचकर गुजार रहा है, इसके अलावा स्वरोजगार में लगे लोग, छोटे-मोटे काम धंधे करके परिवार चलाने वाले लोग सभी घर में बैठे हैं और उनकी आमदनी का कोई स्रोत नहीं है, ऐसे में लोगों को आर्थिक परेशानी के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT