निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त ने देखी बड़ी लापरवाही
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त ने देखी बड़ी लापरवाही Social Media
मध्य प्रदेश

जबलपुर : निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त ने देखी बड़ी लापरवाही

Author : राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • अब सीधे निगम के जिम्मेदारी अधिकारियों का कटेगा वेतन

  • कहा सड़क पर न दिखे कोई भी सामग्री

  • नियमों को ताक पर रख न किया जाए काम

जबलपुर, मध्य प्रदेश। सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने उखरी के आदि प्लाजा के सामने खाली जगह पर सिल्ट और कचरा डम्प करते वाहनों को पकड़ा और वहां पर कचरा एवं सिल्ट कैसे डम्प हो रहा है इस संबंध की जानकारी ली। निगमायुक्त ने मौके पर एस्सेल ग्रुप के स्थानीय प्रबंधक को मौके पर बुलाया और तत्काल वहां से कचरा एवं सिल्ट उठवाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रबंधक को यह भी निर्देशित किया कि शर्तों का उल्लंघन करने वाले अपने सुपरवाईजर के विरूद्ध भी कार्यवाही करें जिस पर प्रबंधक ने मौके पर ही अपने सुपरवाईजर के विरूद्ध कार्यवाही की और उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

निरीक्षण के मौके पर निगमायुक्त ने स्वस्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह को निर्देशित किया कि नगर निगम के सुपरवाईजर का भी एक दिन का वेतन कटवाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। आकस्मिक निरीक्षक के दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि ये बड़ी लापरवाही है। कचरा प्वाइंट नहीं रहना चाहिए यदि भविष्य में यहाँ पर कोई सिल्ट या कचरा डालते पाया जाता है तो अब नोटिस नहीं सीधे संबंधितों को अवैतनिक किया जायेगा। इस पर स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक ने बताया कि सुपरवाईजर मेडिकल अवकाश पर है। सुपरवाईजर का काम वार्ड का सहायक सुपरवाईजर देख रहा है, जिसे अवैतनिक करते हुए यहां से सिल्ट और कचरा उठवाये जाने के निर्देश दिये गए हैं।

आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान क्या-क्या किया और क्या दिए निर्देश :

  1. उखरी के आदि प्लाजा के सामने खाली जगह पर सिल्ट और कचरा डंप करते वाहनों को निगमायुक्त ने पकड़ा।

  2. आकस्मिक निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने पकड़ी बड़ी लापरवाही।

  3. एस्सेल कम्पनी के प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य अमले यहां कचरा या सिल्ट न डालने निगमायुक्त ने दी सख्त हिदायत।

  4. सुपरवाइजर के अवकाश पर होने के कारण सहायक सुपरवाइजर का काटा गया वेतन।

  5. शहर के मुख्य मार्गों पर कहीं न बनें कचरा पॉइंट।

  6. यादव कॉलोनी, रानीताल मार्ग, दिव्यांणी कॉम्प्लेक्स, आदर्श कालोनी, कांचघर रोड, रांझी चंदन कॉलोनी काम्प्लेक्स सहित अनेक क्षेत्रों का निगमायुक्त किया निरीक्षण।

  7. सड़क किनारे कचरे के ढेर मिले तो अब नोटिस नहीं सीधे प्रभारी मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों और सुपरवाइजरों का काटा जायेगा वेतन।

  8. कुचबंधिया और कोरी मोहल्ला की सफाई कराकर निगमायुक्त ने तलब की पंचनामा रिपोर्ट।

  9. व्यवस्था सुधारने अब नहीं मिलेगी मोहलत।

  10. निगमायुक्त की हिदायत के बाद तत्काल ही एस्सेल ग्रुप के प्रबंधक ने कंपनी सुपरवाइजर को किया निलंबित।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT