Bhopal Road Condition
Bhopal Road Condition  Priyanka Sahu -RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: क्‍या आपके यहां की सड़क बन रही है! निगम का दावा जून से चालू है काम

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। शहर की ऐसी कोई सड़क नहीं बची, जो उखड़ी न हो, तीन महीने में शहर की सभी सड़कें पूरी तरह उखड़ (Bhopal Road Condition) चुकी हैं। सड़क में दो-दो फीट के गड्ढे नजर आ रहे हैं, लेकिन निगम अधिकारियों के मुताबिक सबकुछ ठीक है, हालांकि हकीकत आप सभी के सामने है।

यह दावा किया जा रहा है कि, ठेकेदार लगातार काम कर रहे हैं और फाईलें भी बन चुकी हैं। भारी बरसात भी काम को प्रभावित नहीं कर सकी।
नगर-निगम सिटी इंजीनियर 'पीके जैन'

सभी विभागों को दिए गए थे ये निर्देश :

सितंबर माह की 3 तारीख को मुख्‍य सचिव एसआर मोहंती ने सभी विभागों को निर्देश दिए थे कि, 15 से 20 सितंबर के बीच बरसात में खराब हुई सड़कों की मरम्‍मत शुरू कर दी जाए और इस निर्देश को पूरे एक महीने हो जाएंगे, लेकिन नगर-निगम ने अब तक सड़कों की मरम्‍मत शुरू नहीं की, हालांकि निगम कमिश्नर विजय दत्‍ता ने बीते सप्ताह विधानसभा स्तर पर मरम्‍मत कार्य की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को जरूर जिम्‍मेदारी सौंपी हैं, लेकिन अधिकारी खराब सड़कों को लेकर कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, एक बार भी किसी ने निरीक्षण नहीं किया।

अभी यह है स्थिति :

बरसात से पहले 40 करोड़ खर्च कर सड़कें सुधारी गई थीं, लेकिन वर्तमान में एक भी सड़क चलने लायक नहीं बची। बीआरटीएस में ही मिक्‍सलेन, डेडीकेटेड लेन से लेकर सर्विस लेन तक गड्ढे नजर आ रहे हैं। कोलार से लेकर शाहपुरा, गुलमोहर, दानिशकुंज, कलियासोत से रोहित नगर सोसायटी तक की सड़कें उखड़ चुकी है।

यहां की सड़के भी पूरी तरह खराब :

इसी प्रकार नारायण नगर, विद्यासागर से बीयू, बागसेवनियां थाने के पास, आशिमा मॉल, जाट खेड़ी, कटारा, कैपिटल मॉल से मिसरोद तक, गणेेश मंदिर से बोर्ड ऑफिस के बीच, नर्मदा हॉस्पिटल, हबीबगंज रेल्‍वे स्टेशन के बीच, मैनिट से माता मंदिर, न्यू मार्केट, कोलार गेस्ट हाऊस से मैनिट, नेहरू नगर, भदभदा, चूना भट्टी, हमीदिया रोड, पुल बोगदा से प्रभात चौराहा, रायसेन रोड, चेतक ब्रिज से 80 फीट रोड, अन्ना नगर से अवधपुरी, दानिशकुंज सनखेड़ी, जेके रोड आदि पूरी तरह खराब हैं। इसी प्रकार भारत टॉकीज से लेडी हॉस्पिटल, हमीदिया रोड, भोपाल टॉकीज से बैरसिया रोड, ईदगाह हिल्स इलाका आदि में वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है।

निगम का दावा, सड़कें दुरूस्त हो रही हैं :

पाषर्दों की मांग पर शहर की सभी सड़कों को दुरूस्त किया जा रहा है, काफी हद तक काम भी हो चुका है। जब उनसे पूछा गया कि, काम कब शुरू हुआ? तो उन्हेंने कहा कि, काम बंद ही कब हुआ था। जून से काम चालू है। हाल ही में कमिश्नर विजय दत्‍ता ने पीके जैन को शहर की खराब सड़क को मॉनीटरिंग का जिम्‍मा दिया है। उनके मोबाईल नंबर 9425148728 पर काम की जानकारी ली जा सकती है।
नगर निगम के सिटी इंजीनियर पीके जैन का दावा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT