भोपाल में पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम बांटेगी गरीबों को भोजन
भोपाल में पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम बांटेगी गरीबों को भोजन Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

भोपाल में पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम बांटेगी गरीबों को भोजन

Author : Shahid Kamil

राज एक्सप्रेस। कोरोना संक्रमण को रोकने लॉकडाउन के कारण गरीबों की मदद करने के लिए कई संस्थाओं और सामाजिक व राजनीतिक व्यक्तियों ने भोजन पैकेट का वितरण शुरू कर दिया है। पूरे शहर में 10 हजार फूड पैकेट बंट रहे हैं, लेकिन कई जगहों पर जाने-अनजाने में फूड पैकेट वितरण में भीड़ लग रही है। ऐसे में लॉकडाउन को बेमतलब होता देख नगर निगम पूरी व्यवस्था को अपने हाथ में ले रहा है।

खाना वितरण के दौरान पुलिस बल साथ मौजूद रहेगा। जिससे सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जा सके। उपायुक्त विनोद शुक्ला को भोजन पैकेट और अन्य सामग्री वितरण का नोडल अधिकारी बनाया गया है। मोबाइल नंबर 9424499775 पर उनसे संपर्क कर शाहजहांनी पार्क स्थित दीनदयाल रसोई पर सामग्री पहुंचाई जा सकती है। भोजन वितरण की इस व्यवस्था को नगर निगम पूरी तरह अपने हाथ में ले रहा है। जिस भी संस्था या व्यक्ति को भोजन बांटना है, निगम अमला अनाज आदि उनसे लेकर भोजन तैयार कराएगा और अपनी जानकारी के आधार पर अपने वाहनों से सुरक्षित तरीके से खाने के पैकेट बांटेगा।

खाना तैयार करने में कुछ सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की मदद भी ली जाएगी। इन संस्थाओं को किराना सामान आदि उपलब्ध कराकर खाने के पैकेट तैयार कराए जाएंगे। इस व्यवस्था को आगामी एक दो दिन में लागू किया जाएगा। इस दौरान खाने की गाड़ी देख लोग भीड़ न लगाए इसके लिए पुलिस बल खाना वितरण करने वाले वाहनों के साथ मौजूद रहेगा। उल्लेखनीय है कि यह एक आम अनुभव है कि खाने के पैकेट की गाड़ी आते ही लोग घरों से बाहर निकल कर टूट पड़ते हैं। पैकेट का यह वितरण कुछ इलाकों में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का साधन भी बन गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT