Bamorikala Woman Death Case
Bamorikala Woman Death Case Abhay Mor
मध्य प्रदेश

टीकमगढ़: बमोरी कला जिले के थाने में हुआ अंधे कत्ल का खुलासा

Abhay Mor

हाइलाइट्स :

  • टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने घटना की जानकारी दी।

  • पहले सीढ़ियों से गिरकर सिर में चोट लगने की वजह से मृत्यु होना बताया गया।

  • सख्ती से पूछताछ करने पर सच सामने आया।

  • दूसरी पत्नी ने ही किया पहली पत्नी का कत्ल।

  • कार्यवाही करने वालो को किया जाएगा पुरस्कृत।

राज एक्सप्रेस। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री अनुराग सुजानिया ने बताया कि, दिनांक 5.9. 19 को ग्राम रतवास के पूरन लाल पिता हरजू साहू उम्र 45 साल ने चौकी कनेरा में सूचना दी थी कि, उसके बड़े भाई बाबूलाल साहू की पहली पत्नी सखी बाई साहू उम्र 51 साल मृत अवस्था में अपने घर पर पड़ी है और सीढ़ियों से गिरकर सिर में चोट होना भी बताया था।

पुलिस अधीक्षक ने दी सूचना :

सूचना पर घटना को थाना बमोरी कला के मर्ग क्रमांक 12/19 धारा 174 का कायम कर जांच में लिया गया था। सूचना पर स्वयं पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया, घटना स्थल के निरीक्षण दौरान परिस्थिति जन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। निरीक्षण के दौरान कुछ बिंदु ऐसे निकल कर सामने आए जिसने मृतिका श्रीमती सखी बाई की मृत्यु को संदेह में डाल दिया था।

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ ने घटनास्थल (Bamorikala Woman Death Case) पर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि,

  1. मृतिका का परिवार पलेरा किसी त्यौहार पर गया था, घटना 4 तारीख के शाम करीब 1:00 से 2:00 बजे के मध्य की है, घटना की जानकारी 5 तारीख को 10:15 बजे मिलती है जबकि आधा परिवार वापस आ गया था ।

  2. घटना के समय मृतका सखी बाई खाना बना रही थी एक रोटी जली हुई थी तो फिर गैस किसने बंद किया।

  3. जब घटना की सूचना दी गई तो मृतका की मृत्यु सीढ़ियों से गिरने के कारण होना बताया था जबकि मृतका को जिस प्रकार की चोट सिर में आई है वह सीढ़ियों से गिरकर नहीं आ सकती ।

  4. जहां घटनास्थल है वहां कोई बाहर के व्यक्ति का प्रवेश असंभव प्रतीत होता है ।

  5. दो महिलाएं एक साथ पत्नी के रूप में रह रही हैं यह भी मुश्किल बात है।

  6. 21 वर्ष से इनके संबंध कैसे हैं इसकी जानकारी करें ।

सिर पर चोट लगने से हुई मौत :

इन सभी बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा एसडीओपी जतारा प्रदीप सिंह राणावत को निर्देश दिए गए थे। एसडीओपी प्रदीप सिंह राणावत के निर्देशन में थाना प्रभारी बमोरी कला उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह पवार एवं चौकी प्रभारी कनेरा रश्मि जैन के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों गांव वालों एवं मृतका के परिवारजनों से गहनता से पूछताछ की गई मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त की गई, जिसमें डॉक्टर के द्वारा सिर में आई चोट के कारण मृत्यु होना लेख किया।

पूछताछ करने पर सच आया सामने :

जब बाबूलाल कुशवाहा की दूसरी पत्नी बेनी बाई से सख्ती से पूछताछ की गई तब उसने बताया कि 4 तारीख को उसके परिवार के सभी लोग पलेरा जा रहे थे सखी बाई घर पर ही थी तब वह रास्ते से खीर का डब्बा भूल जाने की कहकर वापस आ गई थी तभी घर पर सखी बाई और बेनी बाई में विवाद हो गया था, गुस्से में बेनी बाई ने सखी बाय को सीढ़ियों से धक्का दे दिया, जो नीचे फर्श पर गिर गई उसके बाद बेनी वाई ने नीचे आकर सखी बाई के सिर में डंडा मार दिया और सखी भाई को उसी हालत में छोड़कर वहां से भाग गई। मृतका की मौत अधिक खून बह जाने से हो गई। इस तरह मृतक सखी साहू की मौत का खुलासा हुआ। आरोपी बेनी बाई को थाना बमोरी कला के अपराध क्रमांक 120/19 धारा 302 201जाफो भादवी में गिरफ्तार किया गया।

Bamorikala Woman Death Case

कार्यवाही के लिए इन्हे किया जाएगा पुरस्कृत :

इस कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने टीम के सभी सदस्यों, थाना प्रभारी बमोरी कला, उप निरीक्षक वीरेंद्र पवार, उपनिरीक्षक रश्मि जैन, साउनी रतिराम, राजेंद्र रावत, प्रधान आरक्षक 294 गोटी राम, प्रधान आरक्षक 102 रामपाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक 32 काशीराम अहिरवार, प्रधान आरक्षक 520 इनाम मोहम्मद, महिला आरक्षक 882 प्रियंका सिकरवार, आरक्षक 39 अमर प्रताप सिंह परिहार, आरक्षक 476 कमल सिंह सेंगर, आरक्षक 53 मनोज सविता, आरक्षक 17 राजेश दांगी, आरक्षक 670 दीपक मिश्रा, आरक्षक 544 रामप्रकाश अहिरवार, आरक्षक 376 रोहित घोष, आरक्षक 640 नीतू सिंह, आरक्षक 643, आरक्षक 782 राजीव मिश्रा, आरक्षक 66 छोटेलाल, आरक्षक 754 नागेंद्र यादव, आरक्षक 140 तरुण गंधर्व, आरक्षक 540 अवनीश यादव, आरक्षक 650 सुरेश अहिरवार, सैनिक किशनलाल, सैनिक घनश्याम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT