नगरीय निकाय चुनाव बेहद महत्वपूर्ण, पूरी ताकत से सभी जुट जाएं
नगरीय निकाय चुनाव बेहद महत्वपूर्ण, पूरी ताकत से सभी जुट जाएं Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल : नगरीय निकाय चुनाव बेहद महत्वपूर्ण, पूरी ताकत से सभी जुट जाएं

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्य प्रदेश। वैसे तो हर चुनाव लोकतंत्र की मजबूती के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है, लेकिन नगरीय निकाय चुनाव का अपना महत्व है। यह चुनाव जनता से सीधा जुड़ाव वाला चुनाव होता है। यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को अपने निवास पर आयोजित नगर पालिका निगम के प्रभारियों, जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए दिया।

इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा कि कभी भी नगरीय निकाय चुनाव को छोटा चुनाव न समझें, यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण होकर इसके परिणाम विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सभी प्रभारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जनता से, कांग्रेसजनों से चर्चा कर सर्वसम्मति से तेरा-मेरा नहीं देखते हुए, जीतने वाले योग्य उम्मीदवार का चयन करें। हमें जल्दी से जल्दी उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को पूरा करना है, ताकि उम्मीदवारों को ज्यादा समय मिल सके। इस अवसर पर श्री नाथ ने सभी से आह्वान किया कि किसान आंदोलन के समर्थन में सभी अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाएं। मोदी सरकार तानाशाह रवैया अपनाए हुए है। आज केंद्र की भाजपा सरकार इन काले कानूनों के माध्यम से एमएसपी को खत्म करना चाहती है, मंडी व्यवस्था को खत्म करना चाहती है, जमाखोरी, कालाबाजारी को बढ़ावा देना चाहती है, कॉर्पोरेट जगत को बढ़ावा देकर किसानों को बर्बाद करना चाहती है। हमें इसकी सच्चाई आमजन के बीच में ले जाना चाहिए।

पांच प्रस्ताव पारित :

इस अवसर पर बैठक में पांच प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने बात कही गई साथ ही कांग्रेस द्वारा किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने, नगरीय निकाय चुनाव को जल्द से जल्द कराने, बढ़ती बेरोजगारी, महिला अत्याचार, महंगाई एवं बदहाल स्वास्थ व्यवस्था को लेकर भी सरकार से इस संबंध में तत्काल कदम उठाने की मांग की गई। बैठक में अखिल कांग्रेस कमेटी के मध्यप्रदेश के प्रभारी सचिव सुधांशु त्रिपाठी, कुलदीप इंदौरा, संजय कपूर, सीपी मित्तल भी उपस्थित थे। बैठक में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, नर्मदा प्रसाद प्रजापति, जीतू पटवारी, प्रकाश जैन, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रानिवास, बाला बच्चन, सुरेन्द्र चौधरी, मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा, सेवादल के अध्यक्ष रजनीश सिंह ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चैहान आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने किया तथा महामंत्री राजीव सिंह ने आभार माना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT