भिंड-मुरैना को केंद्र सरकार ने दिया सैनिक स्कूल का तोहफा
भिंड-मुरैना को केंद्र सरकार ने दिया सैनिक स्कूल का तोहफा Social Media
मध्य प्रदेश

भिंड-मुरैना को केंद्र सरकार ने दिया सैनिक स्कूल का तोहफा

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। केंद्र सरकार की तरफ से भिंड-मुरैना को तोहफा! आपको बता दें कि-केंद्रीय मंत्री तोमर की घोषणा से भिंड-मुरैना की सीमा पर बनेगा सैनिक स्कूल, बना हर्ष का माहौल। केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि- मध्यप्रदेश के भिंड और मुरैना जिले के युवाओं के लिये जिले की सीमा पर 50 करोड़ रूपये की लागत से सैनिक स्कूल बनाया जायेगा।

केंद्र सरकार ने लिया सैनिक स्कूल खोलने का निर्णय

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के सुनावली गाँव में कल शहीद रामगोविंद सिंह तोमर के प्रतिमा के अनावरण समारोह में कहा कि- इन दोनों जिले के युवा भारतीय सेना में भर्ती होकर अपना सर्वस्व कुर्बान करने के लिए आतुर रहते हैं, इसलिए यहाँ सैनिक स्कूल खोलने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा-

भारत राजा-महाराजाओं का देश रहा है। इनकी मूर्तियां एवं छतरी जगह जगह पाई जाती हैं, लेकिन उनके जन्मदिन और पुण्यतिथि पर फूल चढ़ाने कोई तैयार नहीं हैं क्योंकि उन्होंने देश के लिये कोई शहादत नहीं दी। इसके विपरीत शहीद भगत सिंह और चंद्रशेखर को सारा देश जानता है और उनको पूजता है।

उन्होंने कहा कि यह देश फकीरों और वतन पर मरने वालों का सम्मान करता है। देश में शहादत को याद किया जाता और शहीदों को नमन किया जाता है। लोगों को देश, संस्कृति और समाज के लिये सोचना चाहिए और समाज निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना चाहिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT