महिला की जमीन पर दबंगों का कब्जा
महिला की जमीन पर दबंगों का कब्जा Prafulla Tiwari - RE
मध्य प्रदेश

Narmadapuram : गरीब महिला की जमीन पर दबंगों का कब्जा, सीएम हेल्पलाइन भी मदद करने में लाचार

Prafulla Tiwari

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एंटी माफिया अभियान के तहत दबंगों के कब्जे से सरकारी जमीन छुड़ाकर गरीबों को दी जा रही है, लेकिन दूसरी तरफ नर्मदापुरम जिले में सरकार तो छोड़िए दबंग और माफिया टाइप के लोग गरीबों की निजी जमीन भी कब्जाने में जुटे हुए है। हाल ही में बाबई तहसील के ग्राम सांगाखेड़ा में दो महिलाओं की जमीन पर गांव के दबंगों के कब्जे करने का मामला सामने आया है। सत्ता से नजदीकी रखने वाले दबंगों का प्रभाव इतना है कि सीएम हेल्प लाइन भी गरीब महिलाओं की मदद नहीं कर पा रही है। शिकायत के बाद तहसीलदार और पटवारी मौके पर तो जाते हैं, लेकिन कब्जा दिलाने में उनको पसीना छूट रहा है।

महिला सारिता गोखे पत्नि जितेन्द्र गोखे एवं एक अन्य महिला की जगह पर गांव के ही दबंग मिश्रीलाल यादव ने कब्जा कर लिया है बताया जाता है कि दबंगों ने उक्त जगह पर पीएम आवास योजना के तहत मकान भी पक्का बना लिया है, सिर्फ लेटर रह गया है बाकी पूरा मकान तैयार कर लिया है। इस मामले में महिला ने अनेकों बार तहसीलदार से लेकर कलेक्टर को शिकायत की, जिसमें महिला के पक्ष में आदेश भी हुआ कि उक्त जगह पर बन रहा अतिक्रमण थोड़ा जाए, हटाया जाए और किसान महिला को उसकी जगह का कब्जा दिलाया जाए, लेकिन अभी तक महिला को न्याय नहीं मिला है और कब्जाधारी मकान का निर्माण तीव्र गति से कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है यह दोनों महिलाएं किसान हैं और इन्होंने अपनी जमीन पर फसल भी बोई है, उसी के थोड़े बाजू में किसान महिला की जगह पर मिश्रीलाल आत्मज मुकुंदीलाल यादव ने कब्जा कर रखा है। तहसीलदार पटवारी जाते भी हैं लेकिन इनकी भी हिम्मत नहीं है कि वह उक्त जगह से महिलाओं को कब्जा दिलाया सके। मालूम हो कि जिन लोगों ने महिला के जगह पर कब्जा किया है वह सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से जुड़े हुए हैं इसलिए तहसीलदार आरआई पटवारी भी हाथ डालने में कतरा रहे हैं। महिला सरिता गोखे का कहना है कि इस मामले में उसने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से लेकर कलेक्टर तहसीलदार को शिकायत भी की और शिकायत पर आदेश भी हुए की कब्जा धारियों से कब्जा हटाया जाए, लेकिन कब्जाधारी सरकार के आदेश का पालन भी नहीं कर रहा है, जबकि आदेश हुए हैं कि इनकी कब्जा हटाकर और मकान तोड़कर महिला को उसकी जगह दी जाए, लेकिन महिला की कोई नहीं सुन रहा है।

इनका कहना :

यह मामला मेरे कार्यक्षेत्र में नहीं है। यह पूरा प्रकरण नायब तहसीलदार देख रहे हैं।
दिलीप चौरसिया, तहसीलदार, माखननगर
प्रकरण में नोटिस दिये गए थे और प्रकरण की कार्यवाही कर उक्त अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
सुनील गढ़वाल नायब तहसीलदार, माखननगर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT