मड़ई-तवा साइकलिंग एक्सपेडीशन का हुआ आयोजन
मड़ई-तवा साइकलिंग एक्सपेडीशन का हुआ आयोजन Prafulla Tiwari
मध्य प्रदेश

52 वीक्स 52 इवेन्ट के तहत सतपुड़ा की वादियों में प्रतिभागियों ने की रोमांचित साइकिलिंग

Prafulla Tiwari

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। सतपुड़ा की वादियों में साइकिलिंग का रोमांच, कुछ ऊंचे तो कुछ समतल ट्रैक, सुबह की मदहोश कर देने वाली हवा और पेड़ पौधों का साथ। कुछ ऐसे ही माहौल में प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने साइकिलिंग का लुत्फ उठाया। यह मौका पर्यटकों को मढई तवा साइकलिंग एक्सपीडिशन में मिला। मप्र पर्यटन बोर्ड तथा जिप्सी एडवेंचर पचमढ़ी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, तवा डेम पर्यटन क्षेत्र में इको तथा एडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये मढ़ई से तवा साईकिल एक्सपीडिशन आयोजित किया गया। गौरतलब है कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में पर्यटन संवर्धन के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जारी हैं। इस क्रम में 52 वीक्स 52 इवेंट्स अन्तर्गत मड़ई-तवा साइकलिंग एक्सपेडीशन का आयोजन किया गया।

आयोजित साईकिल एक्सपीडिशन में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागी मढ़ई से प्रारंभ होकर सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान के बफर क्षेत्र के कच्चे, टेड़े-मेड़े रास्तों से निकलकर बागरा होकर तवा रिसोर्ट तक गए तथा तवा से विस्थापित ग्रामों के जनजातीय जन जीवन को देखते हुए वापस आए। इस दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया। राष्ट्र उद्यान के गाईड मेडिकल वाहन और साईकिलों को सुधारने के लिए मेकनिक सहित ब्रेकअप ब्राइन भी जगह-जगह रहे। साइकलिंग एक्सपीडिशन का शुभारंभ सुबह 8 बजे कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और मप्र पर्यटन बोर्ड के ड्यूटी डायरेक्टर उमाकांत चौधरी और साडा अध्यक्ष कमल धूत ने किया। इस अवसर पर एसडीएम सोहागपुर अखिल राठौर भी उपस्थित रहे। इवेंट का समापन शाम 5 बजे विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट वितरित कर किया गया। जिप्सी ऐडवेंचर के संचालक आदित्य ने बताया कि इस आयोजन में देश भर से प्रतिभागी सम्मिलित हुए। मढ़ई तवा क्षेत्र मे इस तरह का यह पहला आयोजन है। इस आयोजन से मुंबई तथा जुवा क्षेत्र में ईको पर्यटन तथा एडवेंचर पर्यटन के रूप में विकसित करने में सहायता प्राप्त होगी। साथ ही विस्थापित ग्रामों में जनजातियों को इस प्रकार के आयोजनों से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT