प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान  Social Media
मध्य प्रदेश

मिश्रा ने कांग्रेस के 28 सीटों में जारी वचन पर साधा निशाना, कही ये बात

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना ने कोहराम मचा कर रख दिया है तो वहीं तमाम प्रयासों के बाद भी स्थिति बेहतर नहीं हो रही है, दूसरी तरफ राजनीतिक जगत से नेताओं के बयान सामने आते जा रहे हैं। हमेशा अपने बयान को लेकर चर्चा में बने रहने वाले गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का फिर बयान सामने आया है।

झूठे वचन पत्र जारी करके कांग्रेस मांगती है वोट :

बता दें कि गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कांग्रेस के 28 सीटों में जारी वचन पर निशाना साधा है। मिश्रा ने कहा है कि वचन पत्र नही कांग्रेस ने कपट पत्र जारी किया है। झूठे वचन पत्र जारी करके कांग्रेस वोट मांगती है। कांग्रेस जिस वचनपत्र की बात की जा रही है दरअसल वो कपटपत्र है। लेकिन प्रदेश की जनता कांग्रेस के चुनावी वादों और दावों की हकीकत जान चुकी है। अब वो इनके झांसे में नहीं आने वाली।

कमलनाथ के सवाल पर गृह मंत्री का पलटवार :

वहीं कमलनाथ के सवाल पर गृह मंत्री का पलटवार किया है। कमलनाथ ने पूछा था सवाल, मेरी सरकार क्यों गिराई मेरी गलती क्या है इस पर गृह मंत्री ने कहा सरकार उन्होने खुद गिराई है किसी और ने नहीं गिराया है। कमलनाथ जी को इतिहास की बात करने से पहले इसका भूगोल भी जान लेना चाहिए। पार्टी सिमटकर कहाँ से कहाँ पहुंच गई है। वे ग्वालियर में कभी लक्ष्मीबाई की समाधि पर नहीं गए। अब चुनाव के समय उपचुनावों के लिए बयानबाजी कर रहे हैं।

गांधी शास्त्री जयंती पर गृह मंत्री ने बयान देता हुए दी श्रद्धांजलि :

मिश्रा ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराया तो लाल बहादुर शास्त्री ने देश को जय जवान जय किसान का नारा देकर किया सम्मानित। महात्मा गांधीजी के जीवन और सिद्धांतों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। हम सब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गांधी जी के सपनों के भारत के निर्माण में सफल होंगे। बापू के चरणों में शत-शत नमन।

नरोत्तम मिश्रा ने आगे अपने बयान में कांग्रेस की ओर से रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने के बयान पर गृह मंत्री ने निशाना साधा है कि कमलनाथ ग्वालियर गए तब वो रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल गए नहीं और अब प्रतिमा स्थापित करने की बात करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT