डॉ. मिश्रा ने दिग्गी पर बोला हमला
डॉ. मिश्रा ने दिग्गी पर बोला हमला Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

डॉ. मिश्रा ने दिग्गी पर बोला हमला, कहा- पाकिस्तान का राग, दिग्विजय की जुबां

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के '370 आर्टिकल' वाले बयान से मची खलबली, एक कथित क्लब हाउस चैट के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली पर विचार किया जाएगा, वहीं, उन्होंने आर्टिकल 370 पर मोदी सरकार के इस फैसले को दुखद बताया। दिग्गी के इस बयान के बाद भाजपा हमलावर हो गई है, धारा 370 पर दिग्विजय के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने बोला हमला।

नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के कथित बयान पर बोला हमला

इस बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के कथित बयान पर हमला बोला और कहा- 'पाकिस्तान का राग, दिग्विजय की जुबां है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने कश्मीर में धारा-370 हटाकर देश को दो विधान-दो निशान वाली कांग्रेस की अलगाववादी नीति से वर्षों बाद आजादी दिलाई है।’

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक, पाकपरस्त दिग्विजय सिंह का धारा-370 हटाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की बात करने से कांग्रेस का देश विरोधी चेहरा फिर बेनकाब हो गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के बयान पर राहुल गांधी से जवाब मांगा है, नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी देश की जनता को जवाब दें कि क्या वे अपने ‘राजनीतिक गुरु’ की बात से सहमत हैं।’

प्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के '370 आर्टिकल' वाले बयान पर भाजपा के कई नेताओं के बयान सामने आ चुके हैं, दिग्विजय सिंह के बयान पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT