नरोत्तम ने राहुल गांधी को समझाया 'हम दो-हमारे दो' का मतलब
नरोत्तम ने राहुल गांधी को समझाया 'हम दो-हमारे दो' का मतलब Raj Express
मध्य प्रदेश

भोपाल : नरोत्तम ने राहुल गांधी को समझाया 'हम दो-हमारे दो' का मतलब

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। डॉ. मिश्रा ने राहुल गांधी के नारे 'हम दो, हमारे दो' का मतलब समझाया है। साथ ही कहा है कि वो चुनाव के समय स्वांग रचते हैं।

दरअसल, राहुल गांधी ने अपनी चुनावी रैलियों में 'हम दो, हमारे दो' का जिक्र कर रहे हैं। पहली बार राहुल गांधी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान इस नारे का जिक्र किया था। वहीं, असम में उन्होंने नो सीएए वाला गमछा लेकर चुनावी रैली को संबोधित किया है। अब गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने उनके नारों का अर्थ उन्हें समझा दिया है।

गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि 'हम दो-हमारे दो' का नारा राहुल गांधी के परिवार का ही बनाया हुआ है। वे इसी का पालन करते हैं। 'हम दो' का अर्थ है, मां और बेटा और 'हमारे दो' का मतलब दीदी और बहनोई। डॉ. मिश्रा ने कहा कि वो दो हो गए और उनके दो हो गए। यहीं बात वह कह नहीं पा रहे हैं तो उसको आप इस अर्थ में निकालिए तो यह सामरिक और सार्थक दिखेगा। डॉ. मिश्रा ने आगे कहा कि चुनाव आने पर कांग्रेस के युवराज तरह-तरह के स्वांग रचने लगते हैं। कभी जनेऊ डाल लेते हैं, तो कभी गले में 'नो सीएए' लिखा गमछा। मेरी नजर में 'नो सीएए' का मतलब है नो कांग्रेस अलायन्स एक्सेप्टेबल। सब देखेंगे, चुनाव के नतीजों में यही हकीकत सामने आएगी। वह कुर्ते की फटी जेब में से हाथ भी निकाल लेते हैं।

इस माह विधानसभा में पेश होने वाले मध्यप्रदेश के बजट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कहा कि ये बजट खास इसलिए भी है, क्योंकि कोरोना महामारी के बाद यह बजट आ रहा है। बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बजट में खर्च कटौती पर कहा किऐसा कुछ बजट में नहीं है।

शराब पीने से लोगों की मृत्यु की खबर दुखद :

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि छतरपुर जिले के परेथा गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मृत्यु की खबर दुखद है। श्री मिश्रा ने कहा कि यह घटना चिंता का विषय है। हालांकि इसमें किसी शराब माफिया का हाथ नहीं है। यह सिर्फ अधिक शराब पीने से होने वाला हादसा है। फिर भी संबंधित अधिकारियों को जांच और ऐसी घटनाएं रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT