दतियावासियों को मनोरम पार्क की सौगात
दतियावासियों को मनोरम पार्क की सौगात Social Media
मध्य प्रदेश

दतिया में डॉ. मिश्रा ने पार्क के लोकार्पण के साथ स्वाइप मशीन का किया शुभारंभ

Author : Priyanka Yadav

दतिया, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा कई योजनाओं पर तेजी से कार्य जारी है, वही दूसरी तरफ लगातार मंत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है, इस बीच आज मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे, दतिया पहुंचकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सबसे पहले स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जनसमस्याओं की सुनवाई की।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा "नर सेवा ही नारायण सेवा" इसी ध्येय के साथ दतिया प्रवास के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनने और समाधान का प्रयास करता हूं।

दतियावासियों को मनोरम पार्क की सौगात :

आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतियावासियों को मनोरम पार्क की सौगात दी है। बता दें कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शहर में परशुराम मंदिर के सामने नवनिर्मित पार्क के लोकार्पण के साथ स्वाइप मशीन का शुभारंभ किया है, इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

"आई लव दतिया" अभियान का शुभारंभ

इस बीच ने मिश्रा ने "आई लव दतिया" अभियान का शुभारंभ किया, मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि "क्लीन दतिया, ग्रीन दतिया" अपने शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने में हर नागरिक का सार्थक योगदान जरूरी है, इसी उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए "आई लव दतिया" अभियान का शुभारंभ किया गया है, इस अभियान के तहत किला चौक पर लोगों के प्रतिष्ठान और वाहनों पर आई लव दतिया के स्टीकर भी लगाए।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए थे कि मंत्रियों की जिम्मेदारी है कि वह जनता से जुड़े मुद्दों को शामिल करें, इसके बाद से ही लगातार मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है और सरकार की कई योजनाओं से जनता को लाभान्वित करने का प्रयास कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT