मंत्री मिश्रा ने घोषणाओं के साथ दी कोरोना वारियर्स को सलामी
मंत्री मिश्रा ने घोषणाओं के साथ दी कोरोना वारियर्स को सलामी Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

मंत्री मिश्रा ने घोषणाओं के साथ दी कोरोना वारियर्स को सलामी

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। कोरोना संकटकाल के बीच के मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, इस बैठक में भाजपा के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान फिर आया चर्चा में।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा-

इस बैठक में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ी घोषणा की है, नरोत्तम मिश्रा ने ऐलान किया है कि कोरोना संक्रमण से मरने वाले जवानों सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के परिवार की सहायता के लिए सरकार अलग से हेल्प डेस्क बनाएगी, जहां उनकी सभी समस्याओं का समाधान हो सकेगा।

बता दें कि आज मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने ये बात कही है। पुलिस मुख्यालय की बैठक में मध्यप्रदेश में शहीद हुए पुलिसकर्मी के परिवार वालों की सुविधा हेतु हेल्पडेस्क शुरू करने के लिए निर्देश दिए। जिसमें शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के व्यक्ति की छोटी से छोटी समस्याओं के लिए इस हेल्प डेस्क के माध्यम से हर संभव सहायता की जाएगी।

नरोत्तम मिश्रा ट्वीट करके कहा-

उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश भोपाल के पुलिस मुख्यालय में एडीजी या आईजी रैंक के अधिकारी शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार संबंधी समस्याओं में बच्चों के एडमिशन से लेकर अन्य असुविधा का तत्काल प्रभाव से निराकरण कराएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT