दतिया पहुंचे डॉ. मिश्रा
दतिया पहुंचे डॉ. मिश्रा Social Media
मध्य प्रदेश

दतिया पहुंचे डॉ. मिश्रा, Vaccination Mahaabhiyan की तैयारियों का लिया जायजा

Author : Priyanka Yadav

दतिया, मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए 21 जून से मध्यप्रदेश में कोविड टीकाकरण महाअभियान (Corona Vaccination MahaAbhiyan) शुरू होगा, इस बीच आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे, मध्यप्रदेश के दतिया पहुंचकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टीकाकरण महाअभियान की तैयारियों का जायजा लिया।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- उनाव मंडल दतिया के परासरी ग्राम पहुंचकर कल टीकाकरण महाअभियान की शुरूआत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही क्षेत्रवासियों से अपील की कि टीका अमृत है, जीवन की संजीवनी है, आप सभी अनिवार्य रूप से टीका लगवाएं।

कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीन ही असली सुरक्षा कवच: नरोत्तम मिश्रा

डॉ. मिश्रा ने कहा कि 'कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीन ही असली सुरक्षा कवच' वैक्सीन जीवन के लिए संजीवनी के सामान है। कल 21 जून मुख्यमंत्री Datia के ग्राम परासरी से प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान की शुरूआत करेंगे। मेरी आप सभी से प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू किए गए इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, स्वयं टीका लगवाएं और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

बताते चलें कि कोविड टीकाकरण महाअभियान 21 जून की सुबह प्रारंभ होगा, वहीं कल महाअभियान की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जरूरी निर्देश दिये गये, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, स्वास्थ्य आयुक्त और राज्य टीकाकरण अधिकारी के द्वारा महाअभियान की सभी व्यवस्थाओं पर अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों से अवगत कराते हुए दिये गये लक्ष्य को 100 फीसदी प्राप्त करने के लिये कहा गया।

कल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में MP के गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारा लक्ष्य है कि अक्टूबर तक अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा सकें ताकि तीसरी लहर आए भी तो कम से कम असर हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT