गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा  Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

कमलनाथ जी को स्वीकार कर लेना चाहिए कि अब उन पर उम्र हावी हो गई है: नरोत्तम मिश्रा

Sudha Choubey

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कई मुद्दों पर बयान जारी किया है। उन्होंने आज अपने बयान में कांग्रेस और उसके नेता कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने बयान देते हुए कहा कि, कमलनाथ जी को स्वीकार कर लेना चाहिए कि अब उन पर उम्र हावी हो गई है।

नरोत्तम मिश्रा ने जारी किया बयान:

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद जी का विदेश की धरती पर सम्मान होना हर भारतवासी के लिए गौरव और गर्व का क्षण है। कांग्रेस और उसके नेता कमलनाथ जी दलगत राजनीति के चलते इसकी भी आलोचना कर रहे हैं।"

नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि, "कमलनाथ जी को स्वीकार कर लेना चाहिए कि अब उन पर उम्र हावी हो गई है। कांग्रेस अब अपने सलाहकार मौलाना अरशद मदनी जैसे लोगों से बजरंग दल को लेकर बयान दिलवा रही है।"

उन्होंने कहा कि, "मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार अब बुजुर्गों को विमान से तीर्थ यात्रा करवा रही है। मध्यप्रदेश के नवाचारों को पूरा देश अंगीकार और स्वीकार करता है।"

जानकारी के लिए बता दें कि, मध्य प्रदेश की सरकार ने बुजुर्गो के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना शुरू किया है, जिससे राज्य सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य के बाहर एक निर्धारित तीर्थयात्रा पर जाने के लिए आजीवन सहायता का विस्तार करेगी। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिन राजा भोज एयरपोर्ट पर आयोजित एक कार्यक्रम में 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को विमान से प्रयागराज रवाना किया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य बन गया है, जो बुजुर्गों को विमान से मुफ्त तीर्थ यात्रा करने का अवसर दे रहा है। रवानगी से पहले सीएम शिवराज ने बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को शाल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्‍मान किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT