नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

विधानसभा उपाध्यक्ष के पद और कई मुद्दों को लेकर बोले नरोत्तम मिश्रा

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का संकट अभी तक पूरी तरह से टला नहीं है वहीं दूसरी तरफ हमेशा अपने बयानों को लेकर से चर्चा में रहने वाले प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई मुद्दों को लेकर बयान दिया है। इस बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा उपाध्यक्ष के पद को लेकर कही ये बड़ी बात।

मिश्रा ने विस उपाध्यक्ष के पद को लेकर दिया बयान :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि विधानसभा में उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को न देने की परंपरा कांग्रेस मध्यप्रदेश ने ही तोड़ी है। हमने पिछली विधानसभा में इसके लिए कांग्रेस से व्यक्तिगत और सार्वजनिक रूप से आग्रह किया, लेकिन उन्होंने नहीं सुना। अब भाजपा मध्यप्रदेश भी नई परंपरा का निर्वहन करेगी।

कांग्रेस एकमत है ही नहीं : नरोत्तम मिश्रा

इस बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमत को लेकर कांग्रेस के मार्च के बारे में उसके वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह का बयान सामने आया है, वे कह रहे हैं कि पार्टी ने तय नहीं किया है कि विरोध के लिए साइकिल पर जाएं या गधे, घोड़े पर, इस बयान पर मिश्रा ने कहा कि "कांग्रेस एकमत है ही नहीं"

ममता बनर्जी पर मिश्रा ने कसा तंज :

आज फिर नरोत्तम मिश्रा ने ममता बनर्जी पर तंज कसा है नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और उनके परिजनों के कोयले की दलाली में काले हाथों की हकीकत सामने आने लगी है। उनका हवाई चप्पल और सादी साड़ी पहनकर, सादा जीवन उच्च विचार का ढोंग जल्द ही जनता के सामने उजागर होगा, जनता ही उनके काले कारनामों का हिसाब लेगी।

आपको बताते चलें कि कल ही मिश्रा ने बयान देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा था, मिश्रा ने कहा था कि बंगाल की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है, ममता की 'निर्मम' सरकार की विदाई तय है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- अब जुल्म की इंतहा हो गई है पश्चिम बंगाल में, मिश्रा का बयान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT