सदन में हुए हंगामे को लेकर मिश्रा ने कही ये बात
सदन में हुए हंगामे को लेकर मिश्रा ने कही ये बात Social Media
मध्य प्रदेश

कांग्रेस ने श्रद्धांजलि के दौरान हंगामा कर संसदीय परंपराओं का किया अपमान: डॉ.मिश्रा

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन श्रद्धांजलि के दौरान आदिवासी दिवस को लेकर शोरशराबा हुआ, बता दें कि आदिवासी दिवस के अवकाश की मांग पर कांग्रेस विधायकों ने आसंदी के सामने आकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे भी लगाए, सदन में हुए हंगामे को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कही ये बात।

नरोत्तम मिश्रा का बयान

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि सदन में श्रद्धांजलि के दौरान हंगामा कर कांग्रेस ने संसदीय परंपराओं का अपमान किया है, कमलनाथ सदन नियम-प्रक्रियाओं व परंपराओं से चलता है और इससे पहले कभी सदन में श्रद्धांजलि पर राजनीति नहीं हुई, असल में कांग्रेस सदन में जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने से हमेशा से भागती आई है।

विधानसभा सत्र की अवधि पर सवाल ना उठाए कांग्रेस

इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि विधानसभा सत्र की अवधि को लेकर सवाल उठाने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ यह बताएं कि वो पहले कितने दिन सदन की कार्यवाही में शामिल हुए, सत्र पर सवाल उठाने के बजाय विपक्ष के नेता के रूप में उन्हें सदन में मौजूद रहकर सार्थक मुद्दों पर चर्चा करना चाहिए थी।

आदिवासियों के मुद्दों पर विधानसभा में हुआ हंगामा

बताते चले कि आज से मध्य प्रदेश विधानसभा (MP Assembly Session) का मानसून सत्र शुरू हुआ, हालांकि मानसून सत्र का पहला ही दिन काफी हंगामेदार रहा। आदिवासियों, नकली शराब पीने से लोगों की हुई मौत के मुद्दे पर विधानसभा में खूब हंगामा हुआ।

कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार आदिवासी विरोधी है इसलिए आदिवासी दिवस के मौके पर अवकाश घोषित नहीं किया गया है। इसके चलते कांग्रेसी विधायकों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए। वहीं, कांग्रेस के हंगामे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी पलटवार किया। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- CM ने इसे कांग्रेस की स्तरहीन राजनीति बताया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT