नरोत्तम मिश्रा  का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

कांग्रेस को राजभवन नहीं राहुल और कमलनाथ का घेराव करना चाहिए: नरोत्तम मिश्रा

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है, वहीं अब कांग्रेस ने 23 जनवरी को किसानों के समर्थन में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल राजभवन का घेराव करने की योजना बनाई है, इस बीच प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कही ये बात।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान -

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस को भोपाल राजभवन नहीं राहुल गांधी और कमलनाथ का घेराव करना चाहिए, जिन्होंने मध्यप्रदेश में किसानों से कर्जमाफी के नाम पर धोखा किया है, दरअसल राजभवन का घेराव किसान अंदोलन के नाम पर कांग्रेस में एकजुटता बनाए रखने का प्रयास है।

बताते चलें कि देशभर में तीनों कृषि कानूनों के विरोध में और किसानों के समर्थन करने के लिए कांग्रेस अब 23 जनवरी को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल राजभवन का घेराव करेगी।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा-

आगे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जगजाहिर है कि आईएनसी इंडिया वंशवाद पर चलने वाली पार्टी है, राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा में कुछ भी अचंभा नहीं है।मिश्रा ने कहा कि सोनिया के बाद राहुल गांधी नहीं तो और कौन आएगा? भाजपा में सबको अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है, उमा भारती दीदी पार्टी की राष्ट्रीय नेता हैं, मेरा मानना है कि संगठन और सरकार उनकी बातों को गंभीरता से लेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT