नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान  Social Media
मध्य प्रदेश

आदिवासी समाज के बीच कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है, नरोत्तम मिश्रा का बयान

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। आज नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना मामलों की जानकारी देने के साथ ही कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किये है। गृहमंत्री ने बताया है कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 29 नए केस आए हैं, वहीं 22 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 235, संक्रमण दर 0.62% और रिकवरी रेट 98.70% है।

कमलनाथ पर कसा तंज :

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, आदिवासी समाज के बीच कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है। कमलनाथ जी के बयान से अब स्पष्ट है कि वह अपनी साख बचाने में लगे हुए हैं। कमलनाथ जी पूरे प्रदेश में कांग्रेस को चुनाव लड़ाने की स्थिति में नहीं हैं।

श्योपुर के कूनो राष्ट्रीय अभ्यारण में चीतों का आना पूरे प्रदेश के लिए गौरव और सम्मान की बात है, जब भी प्रदेश के गौरव की बात होती है, कमलनाथ जी को तकलीफ होने लगती है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

गृहमंत्री मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर साधा निशाना :

वही, गृहमंत्री मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, संवाद लोकतंत्र का सबसे सशक्त माध्यम है। सरकार सभी विषयों पर सदन में सारगर्भित चर्चा के लिए तैयार है। सदन में कांग्रेस गुण-दोष के आधार पर चर्चा करें, हंगामा नहीं करें। कांग्रेस हमेशा से भ्रम की राजनीति करती आई है।

शंकराचार्य ने समाज, धर्म और अध्यात्म को दी नयी दिशा: नरोत्तम

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज कहा कि, स्वामी स्वरूपानंद ने समाज, धर्म और अध्यात्म को नयी दिशा दी है। डॉ. मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज ने समाज को, धर्म को और अध्यात्म को नई दिशा दी।

इधर नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा- भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा जी ओजस्वी वक्ता और तेजस्वी व्यक्तित्व के धनी थे। काल इतना क्रूर हो सकता है, ऐसी कल्पना भी नहीं थी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और शोकाकुल परिवार को वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT