संक्रमण की दर घटकर अब 0.34%: डॉ. मिश्रा
संक्रमण की दर घटकर अब 0.34%: डॉ. मिश्रा  Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

MP में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, संक्रमण की दर घटकर अब 0.34%: डॉ. मिश्रा

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर अच्‍छी खबर सामने आ रही है, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब सुधरने लगी है, बता दें कि मध्यप्रदेश में हर दिन कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी हो रही है, मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर फिर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट-

एमपी में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घट रही है, इस बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना को लेकर दिया बयान, नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा-कोरोना के मामले में मध्यप्रदेश रोजाना सुधार की दिशा में आगे बढ़ रहा है, पिछले 24 घंटे में 516 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि नए पॉज़िटिव केस 242 आए हैं, कोरोना संक्रमण दर घटकर अब 0.34 % हो गई है जबकि रिकवरी दर 98.41% है। दतिया सहित प्रदेश के 18 जिलों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

कोरोना की रिकवरी दर 98.41 प्रतिशत

बताते चलें कि, कोरोना का रिकवरी रेट 98.41% तक पहुंच गया है, मतलब कोरोना को हराने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जबकि नए संक्रमितों की संख्या कम आ रही है। ऐसा लॉकडाउन की सख्ती से ही संभव हो पाया, अब अनलॉक हुआ है तो कोविड गाइडलाइन का पालन कर हम तीसरी लहर को रोक सकते हैं।

कोरोना की दूसरी लहर का मुकाबला करने और काबू पाने के बाद अब शिवराज सरकार प्रदेश को इसके प्रभाव से जल्द उबारना चाहती है, विकास और आर्थिक गतिविधियों की गति बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री आज बैठक में मंत्रियों से विशेष चर्चा।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा-

तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है सरकार

बताते चलें कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार तैयारियों में जुटी हुई है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल, इंदौर, रीवा, जबलपुर और सागर के मेडिकल कॉलेजों में 1500 एलपीएम क्षमता के पांच पीएसए ऑक्सीजन प्लांट जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT