गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान  Social Media
मध्य प्रदेश

कमलनाथ कभी-कभी जनता से मिलने जाते हैं, आपसे अनुरोध है कि कभी विधानसभा भी आएं: गृहमंत्री

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। नये वर्ष की पहली सभा को संबोधित करने कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ 5 जनवरी को सतना पहुंचे और भारत जोड़ो और लोकतंत्र बचाओ आयोजित सभा को संबोधित किया, इधर सतना में कांग्रेस के ओबीसी सम्मेलन पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कही ये बात...

सतना में कांग्रेस के ओबीसी सम्मेलन पर गृहमंत्री ने कहा

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने सतना में कांग्रेस के ओबीसी सम्मेलन पर कहा कि, कमलनाथ जी कभी-कभी जनता को दर्शन देने जाते हैं कमलनाथ जी से अनुरोध है कि कभी-कभी विधानसभा में भी आ जाया करें।

जिनके मन में चोर होता है उन्हें ही भारत में लगता है डर : नरोत्तम मिश्रा

वहीं गृहमंत्री ने प्रख्यात अभिनेत्री और नसरुद्दीन शाह की पत्नी के बयान पर गृहमंत्री ने कहा कि जिनके मन में चोर होता है उन्हीं को भारत में डर लगता है। ट्वीट कर लिखा- किसी भी देशभक्त को भारत में डर नहीं लगता है। जिनके मन में चोर होता है उन्हें ही भारत में डर लगता है, टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता लंबे समय से महान भारत को बदनाम करने में लगी हुई है।

कोरोना समेत कई मुद्दों को लेकर भी नरोत्तम मिश्रा ने दिए बयान

मध्यप्रदेश में कोरोना के दो नए मामले

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। गृह मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददाताओं को बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में दो लोगों ने संक्रमण को मात दी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में संक्रमण के तीन सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण जांच हेतु 778 सैंपल लिए गए।

जबलपुर में ट्रक की चपेट में आने से युवती के मौत के मामले पर बोले गृहमंत्री

MP के जबलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारकर स्टूडेंट को दूर तक घसीटा, इस हादसे में स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई है, जबलपुर में ट्रक की चपेट में आने से युवती की मौत के मामले पर गृहमंत्री ने कहा कि MP में कानून का राज्य है, शिवराज जी की सरकार है, यहां तत्काल कार्रवाई होती है और इस मामले पर भी कार्रवाई की जाएगी।

इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र से रहने वाले पियूष की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। दरअसल, पियूष अपने घर की छत पर पतंग उड़ाने के लिए गया था। ऐसे में वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चाइनीज मांझा बेचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा- उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। बिहार में बेरोजगारों पर लाठी चार्ज पर गृहमंत्री ने कहा- यह नीतीश कुमार का रोजगार है, बिहार में पुलिस ने कैसे रोजगार दिया सभी ने देखा पुलिस ने जगह-जगह लाठी चार्ज किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT