नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

कंटेनमेंट जोन में अब दुकानें बंद कर लोगों के आवागमन पर लगेगी रोक: मिश्रा

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को काबू में करने के लिए मध्यप्रदेश की सरकार तमाम कोशिशें कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है, कोरोना के फैलते संक्रमण पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात को लेकर सरकार पूरी तरह सजग और मुस्तैद है और इलाज की पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा-

मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि प्रदेश के कंटेनमेंट जोन में अब दुकानें बंद कर लोगों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी। मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम, विदिशा और धार जिले में अधिक सावधानी बरतनें और ध्यान देने की जरुरत है, वहीं कोरोना रोकथाम के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये पूरी सावधानी बरतें और कमांड कंट्रोल सेंटर्स को सक्षम बनाएं, राज्य सरकार चिकित्सकों का ध्यान रखेगी।

प्रदेश में भ्रम की स्थिति में है कांग्रेस: नरोत्तम मिश्रा

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना समेत कई मुद्दों को लेकर बयान है। उपचुनाव में करारी हार के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की गतिविधियां लगातार चर्चा में बनी हुए हैं। इस बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है कि MP उपचुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस भ्रम की स्थिति में है।

आगे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ने कहा कि कृषि सुधारों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पूरी तरह आईएनसी इंडिया प्रायोजित है। सीएए-एनआरसी पर भी उसने लोगों को गुमराह करने की भरपूर कोशिश की थी लेकिन विरोध करने वालों को जल्द ही हकीकत समझ आ गई। प्रधानमंत्री की सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए संकल्पित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT