आतंकी साजिश को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी
आतंकी साजिश को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

Narottam Mishra का बयान- आतंकी साजिश को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • उत्तर प्रदेश और जम्मू में आतंकी वारदातों के बीच MP पुलिस सतर्क

  • मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जारी किया अलर्ट

  • नरोत्तम मिश्रा ने अलर्ट जारी करने के डीजीपी विवेक जौहरी को दिए

  • मिश्रा ने हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के अधिकारियों को दिए आदेश

भोपाल, मध्यप्रदेश। इन दिनों लगातार उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग आतंकी गतिविधियों के खुलासे हुए हैं, इन सबके बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बयान सामने आया है, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और इंदौर के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- उत्तर प्रदेश में आतंकी घटना की साजिश के खुलासे के चलते मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अलर्ट जारी करने के निर्देश डीजीपी विवेक जौहरी को दिए हैं, इसके अलावा सिमी और अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े संदेही लोगों की पहचान और निगरानी करने को भी कहा है।

आतंकी गतिविधियों को देखते हुए जारी किया अलर्ट :

बता दें कि, नरोत्तम मिश्रा ने जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में आतंकी गतिविधियों की आशंकाओं को देखने के बाद मध्यप्रदेश में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है, इसके अलावा सिमी और अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े संदेही लोगों की पहचान और निगरानी करने को भी कहा है।

मध्यप्रदेश में हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रदेश में जगह-जगह सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था की गई है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा

नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और इंदौर के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा- मध्य प्रदेश में नक्सलियों का नेटवर्क खत्म करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, प्रदेश में हम किसी भी सूरत में नक्सलवाद को फैलने नहीं देंगे, मध्यप्रदेश की पुलिस पूरी तरह सतर्क है। नक्सल प्रभावित इलाकों में टॉस्क फोर्स और केंद्रीय सुरक्षा बल मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT