ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर मचा बवाल
ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर मचा बवाल Social Media
मध्य प्रदेश

Richa Chadha जी आप सेना का सम्मान करना सीखें, यह सेना है सिनेमा नहीं: गृहमंत्री

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के गलवान मामले पर किए गए कंट्रोवर्शियल ट्वीट के बाद से माहौल काफी गर्माया हुआ है, हर तरफ ऋचा चड्ढा की आचोलना की जा रही है और तमाम फिल्मी सितारे एक्ट्रेस और नेताओं के बयान उनकी कड़ी निंदा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।

ऋचा चड्ढा के खिलाफ गृह मंत्री ने प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए

ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर बवाल मच गया है। सेना के खिलाफ दिए गए बयान के मामले में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ राज्‍य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) ने प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि, अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ जो शिकायत मिली है उसकी जांच करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कही ये बात

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, Richa Chadha जी आप सेना का सम्मान करना सीखें। यह सेना है, सिनेमा नहीं। 'टुकड़े-टुकड़े' वाली मानसिकता से प्रेरित आपके बयान से अनेकों राष्ट्रभक्तों को पीड़ा पहुंची है, मेरे पास आपके खिलाफ़ शिकायत आई है। उचित कार्रवाई को लेकर हम कानून विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ऋचा चड्ढा को भारतीय सेना के शहीदों के शहादत का अपमान करने का आरोपी बताया जा रहा है। दरअसल, ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर बवाल मचा हुआ है, हालांकि उन्होंने बाद में इस मामले में माफी भी मांगी थी। लेकिन सोशल मीडिया पर वे अब भी ट्रोल हो रही हैं। ऋचा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के आदेश को पूरा करने के लिए तैयार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT