गृहमंत्री का बयान
गृहमंत्री का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

गृहमंत्री का बयान- लोन वाली एप्लीकेशन को बैन करने के लिए करेंगे केंद्र सरकार से आग्रह

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • भोपाल सुसाइड मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया बयान

  • इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की जा रही है

  • परिवार को प्रताड़ित करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करेंगें

  • गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर भी कसा

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में ऑनलाइन लोन के चक्रव्यूह में फंस कर एक पूरे परिवार की आत्महत्या का मामले सामने आने के बाद गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है, इस बारे में आज गृहमंत्री ने कहा कि, मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की जा रही है।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट:

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि, भोपाल में परिवार के सुसाइड मामले में एसआईटी का गठन किया जा रहा है। परिवार को प्रताड़ित करने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करेंगें। ऐसे लोन वाली एप्लीकेशन को बैन करने के लिए केंद्र सरकार से भी आग्रह करेंगें।

बता दें, भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान एक परिवार के चार सदस्यों ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात आत्महत्या कर ली थी। पति-पत्नी के शव फांसी पर लटके मिले, तो वहीं दोनों बच्चों घर के एक कमरे में मृत बरामद किए गए। इन्हें जहर देने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि परिवार का मुखिया भूपेंद्र विश्वकर्मा ऑनलाइन कंपनी के लोन के चक्रव्यूह में फंस गया था, जिसके चलते पूरे परिवार ने ये आत्मघाती कदम उठाया।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा

साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मध्यप्रदेश में कांग्रेस किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में है। सदन में चर्चा करने की जगह कांग्रेस हंगामा करती है। इधर पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर कमलनाथ जी डर्टी पॉलिटिक्स कर रहे हैं, प्रदेश में जनाधार खो चुकी कांग्रेस गलत तथ्यों के आधार पर नौजवानों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT