मिश्रा ने कमलनाथ को घेरा
मिश्रा ने कमलनाथ को घेरा Social Media
मध्य प्रदेश

अगस्ता वैस्टलैंड मामले में नकुलनाथ का नाम आने पर मिश्रा ने कमलनाथ को घेरा

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। अगस्‍ता वेस्‍टलैंड घोटाला मामले में कांग्रेस के कई नेताओं का नाम पूछताछ में सामने आया है, बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में मुख्य आरोपी और चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव सक्सेना ने पूछताछ के दौरान कांग्रेस के कई भ्रष्ट नेताओं को बेनकाब किया है। इनमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी, बेटे नकुलनाथ, सलमान खुर्शीद और अहमद पटेल का नाम शामिल है।

कमलनाथ के बेटे का नाम सामने आने पर मिश्रा ने कहा-

अगस्ता वैस्टलैंड मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का भी नाम सामने आया है। अगस्ता वेस्टलैंड के मुख्य आरोपी राजीव सक्सेना ने 3000 करोड़ के घोटाले में जिनका नाम लिया है उसमें नकुलनाथ के साथ ही कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी का नाम भी शामिल है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे सांसद नकुलनाथ का स्पष्ट जिक्र किया है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस से मांगा जवाब -

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कमलनाथ सरकार के समय हम कहते थे कि वल्लभ भवन दलालों का अड्‌डा है, भ्रष्टाचार केवल भोपाल में ही नहीं, पूरे देश में किया गया। जो ईमानदारी के कसीदे पढ़ते थे, वे अब बताएं और स्थिति को स्पष्ट करें कि राजीव सक्सेना ने सच कहा है या झूठ? इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का नाम आने पर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस से जवाब मांगा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT