डॉ.मिश्रा ने ली हाई लेवल मीटिंग
डॉ.मिश्रा ने ली हाई लेवल मीटिंग राज एक्सप्रेस न्यूज़
मध्य प्रदेश

डॉ.मिश्रा ने महत्वपूर्ण विषयों पर उच्च अधिकारियों के साथ ली हाई लेवल मीटिंग

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोराना वायरस की रफ्तार पर धीरे-धीरे ब्रेक लगता जा रहा है, बता दें कि कोरोना के नए मामलों में घट-बढ़ जारी है, कोरोना संकट के दौर में संक्रमण से निपटने के लिए जहां एमपी सरकार लगातार बैठकें ले रही हैं, वहीं, दूसरी तरफ सरकार द्वारा कई योजनाओं पर कार्य जारी है। इस बीच आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने हाई लेवल मीटिंग की।

मिश्रा ने उच्च अधिकारियों के साथ ली मीटिंग :

मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने मंत्रालय में गृहविभाग के उच्च अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर हाई लेवल मीटिंग ली, इस हाई लेवल मीटिंग में गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की है।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि मंत्रालय में गृह विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक कर रहा हूं, बैठक में एसीएस होम डॉ.राजेश राजौरा जी,डीजीपी श्री विवेक जौहरी जी,एडीजी श्री अशोक अवस्थी जी,एडीजी सीआईडी कैलाश मकवाना,एडीजी इंटेलिजेंस आदर्श कटियार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल हैं।

बता दें कि कल यानि 30 जून को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस आवास लोकार्पण समारोह के पूर्व गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने सर्किट हाऊस में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण के लिये किये जा रहे उपायों में निरंतर सख्ती बनाये रखने के निर्देश दिये थे, डॉ. मिश्रा ने झाबुआ में कोरोना नियंत्रण के लिये उठाये गये कदमों जिनके फलस्वरूप झाबुआ में कोरोना के प्रकरण सर्वप्रथम शून्य आने के लिये स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, प्रशासन, जन-प्रतिनिधि और जनता की सराहना की थी।

आपको बताते चलें कि, कानून व्यवस्था के संबंध मध्यप्रदेश में पहले भी कई बैठकें हो चुकी हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें

कानून व्यवस्था व अन्य विषयों को लेकर की बैठक, दिए ये आवश्यक निर्देश

घरेलू हिंसा के विरुद्ध कठोर कानून बनाने के संबंध में सीएम ने ली बैठक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT