उज्जैन की घटना को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बयान
उज्जैन की घटना को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बयान Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

नरोत्तम की व्यापारियों को चेतावनी- MP में चायनीज मांजा बेचने पर होगी सख्त कार्रवाई

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) में शनिवार को चाइनीज मांझा से गला कट जाने के कारण एक छात्रा की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने व्यापारियों को कड़ी चेतावनी दी है कहा- MP में चायनीज मांजा बेचने पर सख्त कार्रवाई होगी।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

उज्जैन की घटना को लेकर अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है, डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- "मध्यप्रदेश में सरकार चायनीज मांजे की बिक्री पर पहले ही रोक लगा चुकी है। उज्जैन की दुखद घटना के बाद भी चाइनीज मांजे का अवैध व्यापार करने वाले नही सुधरे, तो उनके खिलाफ भी उज्जैन में लिए गए एक्शन की ही तरह मकान-दुकान तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी"

वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि UP में अखिलेश जी और पंजाब में सीएम चन्नी जी के परिवार में चुनाव का टिकट नहीं मिलने पर बगावत हो रही है। यह तो भाजपा की विरोधी पार्टियों का हाल है। जो नेता परिवार नहीं चला पा रहे है, उन पर पार्टी चलाने की जिम्मेदारी है। आगे कांग्रेस पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी ऐसे पहले नेता प्रतिपक्ष है जो किसी भी आपदा के समय जनता के बीच नहीं जाते हैं सिर्फ ट्वीट की राजनीति करते रहते हैं। ओलावृष्टि की आपदा के समय भी विपक्ष के किसी भी नेता का जनता के बीच नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

नरोत्तम मिश्रा ने की छतरपुर पुलिस की तारीफ

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छतरपुर पुलिस की तारीफ की है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भीषण ठंड में गौ माता को शीतलहर से बचाने के लिए कपड़े पहनाने की छतरपुर पुलिस (Chhatarpur Police) की पहल काफी सराहनीय है। वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ साथी विधायकों ने कॉलेज की परीक्षाएं ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन मोड से करवाने की मांग की है। सरकार सदैव की तरह विधायकों की इस मांग पर भी गंभीरता से विचार करेगी।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,970 नए केस आए : नरोत्तम मिश्रा

प्रदेश के कोरोना मामलों की जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,970 नए केस आए हैं। जिनमें 83 पुलिसकर्मी शामिल हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 34,973 हैं। वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 9.10% और रिकवरी रेट 94.38% है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT