कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल
कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

कांग्रेस विधायक ने दी धमकी, रेत खनन नहीं रुका तो करेंगे आंदोलन

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में नर्मदा के ब्रह्मांड घाट पर एक महीने के लिए शुरू हुए बरमान मेले में शामिल होने पहुंची कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल ने अफसोस जताते हुए कहा कि, मैं मां नर्मदा की कसम पूरी नहीं कर पाई, चुनाव के पहले घोषणा पत्र में जनता से रेत खनन रोकने का किया था वादा। साथ ही रेत खदान बंद नहीं हुई तो विधानसभा में धरना- प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए कहा। इस मौके पर कांग्रेस विधायक के अलावा विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, मंत्री लखन घनघोरिया, स्थानीय विधायक संजय शर्मा, विधायक जालम सिंह पटेल, सहित जिले के कलेक्टर, एसपी मौजूद रहे।

नर्मदा मां की कसम वो पूरी नहीं कर पाई-कांग्रेस विधायक पटेल :

कार्यक्रम के दौरान मंच पर संबोधित करते हुए कांग्रेस की विधायक पटेल ने कहा- कि, कांग्रेस, प्रशासन और अपनों से उन्हें धोखा मिला है वे इसी वजह से रेत खनन को लेकर नर्मदा मां को दी हुई कसम पूरी नहीं कर पाई, साथ ही कहा कि, गाडरवारा में रेत की खदानें और खनन बंद नहीं हुआ तो वे विधानसभा में इसके खिलाफ धरना देगी, प्रशासन की अनदेखी से थाना क्षेत्रों से अवैध रूप से रेत भरकर ट्रक का परिवहन हो रहा है।

सत्ता पक्ष एवं प्रशासन हमेशा उनके साथ है : कलेक्टर सक्सेना

वहीं इसी मामले में कांग्रेस विधायक के आरोपों को निराधार बताते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि, विधायक पटेल का दर्द यह है कि, नर्मदा नदी से रेत का खनन पूरी तरह से हो जाएं, इस मामले पर सत्ता पक्ष और प्रशासन उनके साथ है, पहले से रेत खदान के आंवटन हुआ है तो खनन को रोका नहीं जा सकता। हालांकि ये शासन की नीति का मामला है। वहीं रेत से भरे ट्रक के परिवहन की अनदेखी की बात तो रॉयल्टी होती है तो इन ट्रक को अवैध खनन के लिए नहीं कहा जा सकता।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT