25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस Raj Express
मध्य प्रदेश

National Voters Day 2024 : 25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • प्रदेश के 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस।

  • भोपाल कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम।

  • निर्वाचन संबंधित स्पर्धाओं में विजयी प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित।

National Voters Day 2024 : भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर 25 जनवरी को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि युवा मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल के आतिथ्य में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग ओपी रावत, कमिश्नर भोपाल डॉ. पवन शर्मा, स्टेट आईकॉन राजीव वर्मा और गोविंद नामदेव शामिल होंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के सभी 55 जिलों में कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही प्रदेश की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों और शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इनका होगा सम्मान :

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा विशेष पुनरीक्षण/ विधानसभा निर्वाचन 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारियों और स्वीप गतिविधि में बेहतर कार्य करने वाले जिला पंचायत सीईओ/स्वीप नोडल अधिकारियों और निर्वाचन से संबंधित स्पर्धाओं में विजयी हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

मतदाताओं को दिलाई जाएगी शपथ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया जाएगा। मुख्य अतिथि युवा मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण और काफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे और राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता को शपथ दिलाई जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT