वाराणसी-सिंगरौली राजमार्ग पर NCL ने बनवाए 3 शौचालय परिसर
वाराणसी-सिंगरौली राजमार्ग पर NCL ने बनवाए 3 शौचालय परिसर Prem N Gupta
मध्य प्रदेश

सिंगरौली : वाराणसी-सिंगरौली राजमार्ग पर NCL ने बनवाए 3 शौचालय परिसर

Author : Prem N Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। रविवार को भारत सरकार की प्रतिष्ठित मुहिम ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को आगे बढ़ाते हुए सिंगरौली स्थित नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा ने एनसीएल सीएसआर के तहत बनवाए गए 3 सार्वजनिक शौचालय परिसरों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। वाराणसी-सिंगरौली राजमार्ग पर निर्मित इन शौचालय परिसरों के निर्माण में कुल 69.15 लाख की लागत आई है। इन परिसरों के बनने से वाराणसी-सिंगरौली राजमार्ग पर यात्रा करने वाले राहगीरों को काफ़ी सहूलियत होगी।

उद्घाटन करते हुए एनसीएल सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा

शौचालय परिसरों को आम जनमानस को सौंपते हुए सिन्हा ने प्रसन्नता व्यक्त की और टीम एनसीएल एवं सुलभ इंटेरनेशनल की टीम को कार्य पूरा होने पर बधाई दी। सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता के बिना एक स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना नहीं की जा सकती और इसलिए एनसीएल, राष्ट्र की ऊर्जा संरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही अपने आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन परिसरों के निर्माण से सिंगरौली वाराणसी राजमार्ग पर यात्रा कर रहे राहगीरों को काफ़ी सहूलियत होगी और क्षेत्र को गंदगी मुक्त रखने के प्रयासों में भी सफलता मिलेगी।

इस अवसर पर निदेशक(कार्मिक), एनसीएल बिमलेन्दु कुमार ने सभी को इन सुलभ परिसरों में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया व इस परियोजना से पूरे होने से आम यात्रियों को होने वाली सहूलियत पर प्रसन्नता व्यक्त की। कुमार ने विगत वित्त वर्ष में एनसीएल द्वारा सीएसआर के तहत किए गए प्रमुख कार्यों का भी उल्लेख किया और विश्वास जताया कि आगे भी एनसीएल अपनी जनकल्याणकारी गतिविधियों को जारी रखेगी।

इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) बिमलेन्दु कुमार, निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त) आर एन दुबे ,निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस एस सिन्हा, के साथ ही क्षेत्रीय महाप्रबंधक व मुख्यालय से विभागाध्यक्ष भी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।

शौचालय परिसरों के निर्माण हेतु एनसीएल ने स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाली देश की जानी मानी संस्था सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया था । इन परिसरों का रखरखाव भी सुलभ इंटरनेशनल द्वारा ही किया जाएगा ।

ग़ौरतलब है कि इस परिसर में स्नानघर के साथ ही महिलाओं, पुरुषों व दिव्यांगजनों के लिए अलग-अलग शौचालय व यूरिनल की व्यवस्था की गयी है। सभी सार्वजनिक सेवा भवन राहगीरों के उपयोग हेतु 24 घंटे खुले रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT