रिकॉर्ड कोयला प्रेषण
रिकॉर्ड कोयला प्रेषण Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

सिंगरौली : NCL ने बनाया कोयला प्रेषण का नया रिकॉर्ड

Author : Shashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में कोयला उत्पादन एवं प्रेषण (डिस्पैच) में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने कोयला डिस्पैच का एक और नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने बुधवार को अपने कोयला ग्राहकों को 3 लाख 43 हजार टन कोयला प्रेषित किया, जोकि एनसीएल की स्थापना से लेकर अभी तक एक दिन में भेजा गया सबसे अधिक कोयला प्रेषण है।

नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है कंपनीः

एनसीएल की इस शानदार उपलब्धि के लिए कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक(सीएमडी) श्री पी॰ के॰ सिन्हा एवं निदेशक मंडल ने टीम एनसीएल को बधाई दी है और विश्वास जताया है कि कंपनी पिछले कई वित्तीय वर्षों की भांति चालू वित्तीय वर्ष (2019-20) में भी अपने सभी लक्ष्यों को समय से हासिल कर कोयला उत्पादन एवं प्रेषण के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।

पिछले वित्तीय वर्ष से 4 प्रतिशत अधिक हुई वृद्धिः

वर्तमान वित्तीय वर्ष में 31 अक्टूबर तक एनसीएल ने लगभग 61 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में किए गए लगभग 58 मिलियन टन कोयला प्रेषण से 4 प्रतिशत अधिक है।

कोयला उत्पादन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है कंपनी

कोयला उत्पादन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है कंपनीः

कोयला प्रेषण की तरह कोयला उत्पादन में भी चालू वित्तीय वर्ष में एनसीएल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में 31 अक्टूबर तक एनसीएल ने 60 मिलियन कोयला उत्पादन के साथ गत वित्तीय वर्ष की समान अवधि में किए गए 57 मिलियन टन कोयला उत्पादन के मुक़ाबले 6 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।

चालू वित्तीय वर्षों के लक्ष्यों को किया हासिलः

एनसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष में 31 अक्टूबर तक दिए गए 59.20 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण लक्ष्यों को हासिल करते हुए लक्ष्य का 102 प्रतिशत कोयला उत्पादन एवं प्रेषण किया है। कंपनी को वित्तीय वर्ष 2019-20 में 106.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण करने के लक्ष्य दिए गए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT