अभिनेता सुमन तलवार इंदौर में
अभिनेता सुमन तलवार इंदौर में Ravi Verma
मध्य प्रदेश

नेगेटिव रोल मेरे जीवन में अचानक आया : अभिनेता सुमन तलवार

Author : Mumtaz Khan

इंदौर, मध्यप्रदेश। साउथ के साथ ही बालीवुड में विलेन के रोल से चर्चित हुए सुमन तलवार मंगलवार को इंदौर आए। उन्होंने प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि निगेटिव रोल उनकी जीवन में अचानक आया इससे पहले उन्हें साउथ में कई पॉजिटिव रोल किए हैं लेकिन बॉलीवुड में आते से ही उनका जो नेगेटिव किरदार गब्बर इस बैक में रहा उससे वह काफी चर्चा में आ गए थे।

सुमन तलवार ने 4 दशकों के करियर में तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में नायक के रूप में 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। सुमन तलवार ने मीडिया से चर्चा में बताया कि शिवाजी दा बोस फिल्म तक वो केवल पॉजिटिव रोल करते थे लेकिन जब उन्हें मशहूर फिल्ममेकर शंकर द्वारा नेगेटिव रोल करने का ऑफर आया, तो वो इनकर नहीं कर सके। इसके बाद मुझे लगातार नेगेटिव रोल में मुझे पसंद किया जाने लगा और उसी केबाद तमिलनाडु राज्य में बेस्ट एक्टर का आवर्ड दिया गया मुझे खुद इस आदकारी पर भरोसा नहीं था। सुशांत केस राजपूत मामले में तलवार ने कहा कि इस तरह के मामले बॉलीवुड और फिल्म देश के बाहर हर जगह देखे जाते हैं। लेकिन मीडिया का अटेंशन और लगातार मामले की सुर्खियों में बने रहने के बाद यह मामला गरमा गया था।राज कुंद्रा की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि मीडिया फिल्म कलाकारों और पॉलिटिशियन के ऊपर खबरें अधिक दिखाता है लेकिन मीडिया जिसे दिखाता है उसी मामले को ज्यादा देखा जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT