न तो शिव में न राज में आप तो व्यापमं के इतिहास में: जयवर्धन सिंह
न तो शिव में न राज में आप तो व्यापमं के इतिहास में: जयवर्धन सिंह  Social Media
मध्य प्रदेश

न तो शिव में न राज में आप तो व्यापमं के इतिहास में : जयवर्धन सिंह

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने नागर‍िकता संशोधन कानून (CAA ) के ख‍िलाफ अपनी जुबान खोली तो बीजेपी ने उन पर पलटवार शुरू कर द‍िया। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श‍िवराज स‍िंह चौहान ने ट्व‍िटर पर इस मामले में तंज कसा तो कांग्रेस भी हमलावर हो गई। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री जयवर्धन स‍िंह ने ट्वीट करते हुए कहा क‍ि अब उनका राज नहीं है, वह तो व्यापमं के इत‍िहास में हैं, थोड़ा इंतज़ार कीजिए...

मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि देखते हैं किसका हाथ मजबूत है, हमारा या कातिलों का शाहीन बाग में मणिशंकर अय्यर ने कहा, 'जो मैं आपके लिए कर सकता हूं वो मैं करने को तैयार हूं। मैं ये वादा करता हूं, आप सबके सामने वादा करता हूं। जो कुछ सहारा भी आप मुझ से चाहते हैं वो मैं देने को तैयार हूं और जो भी कुर्बानियां देनी हों, उसमें मैं भी शामिल होने को तैयार हूं, अब देखें कि किसका हाथ मजबूत है, हमारा या उस कातिल का?'

इसी बयान के आधार पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श‍िवराज स‍िंह चौहान ने तंज कसते हुए ट्व‍िटर पर ल‍िखा, " झूठ टूट कर ज़ोर-ज़ोर से शोर मचा गया, हर एक सच्चे इंसान को अपना कातिल बता गया। जो न मणि है ना था जो कभी शंकर, वो अपनी ऐयारी के तेवर सब को बता गया।"

जैसे ही श‍िवराज स‍िंह चौहान ने यह ट्व‍ीट क‍िया तो मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन स‍िंह ने पलटवार करते हुए उनकी दुःखती रग को छेड़ द‍िया। जयवर्धन स‍िंह ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा, " ना तो "शिव" में हो, ना "राज" में हो, आप तो 'व्यापमं' के इतिहास में हो....थोड़ा इंतज़ार कीजिए ..."

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT