नर्मदापुरम में तैयार हुआ नेपाल के नोटों का पेपर
नर्मदापुरम में तैयार हुआ नेपाल के नोटों का पेपर Social Media
मध्य प्रदेश

नर्मदापुरम में तैयार हुआ नेपाल के नोटों का पेपर, छपाई के लिए भेजा नासिक

Prafulla Tiwari

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। शहर मे स्थित भारत सरकार के निगम एसपीएमसीआईएल की एक इकाई प्रतिभूति कागज कारखाना (एसपीएम), नर्मदापुरम (मध्यप्रदेश) में नित्य नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। भारतीय करेंसी के साथ एसपीएम पर विदेशी मुद्रा के कागज भी बनाने लगा है। हाल ही में एसपीएम ने नेपाल की करेंसी (अलग अलग मूल्य के नोटों) का कागज तैयार कर छपाई के नासिक भेजा है। नेपाल देश की करेंसी नोट पेपर का उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में कडी मेहनत से गुणवत्ता को ध्यान मे रखकर हो रहा है।

नर्मदापुरम के लिए बड़ा गर्व है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के " मेक इन इंडिया" सपनों को साकार करते हुए एवं विदेशी निर्यात को बढ़ावा देने हेतु, नई पेपर मशीन द्वारा अलग अलग मूल्य वर्ग के नेपाल बैंक नोट पेपर को निर्मित कर करेंसी नोट प्रेस नाशिक छपाई के लिए भेजा जा रहा है। छपाई के बाद नोट नेपाल राष्ट्र बैंक को भेजे जायेंगे। संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक दुर्गेशपति तिवारी ने आज नोटों के कागज से लदे वाहन की पूजा अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम मे संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक ने कहा

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन के लिये सभी अधिकारी, पर्यवेक्षक एवम कर्मचारियों का शत प्रतिशत योगदान रहा है। एक माह मे अलग मूल्य वर्ग के विदेशी करेंसी नोट पेपर को निर्मित कर एसपीएम ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

इस कार्य एवं कर्तव्यनिष्ठा हेतु सभी अधिकारियों, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारियों और यूनियन के प्रतिनिधियों की सराहना कर सभी को शुभाकामनाये एवं बधाई दी। इस अवसर पर एसपीएम के अपरमहाप्रबंधक श्री पार्थो प्रीतम दास, सयुंक्तमहाप्रबंधक श्री रविंदर सिंह, उप महाप्रबंधक श्री अखिलेश कुमार गुप्ता, प्रदीप शर्मा, संजीव गौतम, नीलेश जायसवाल,एसएन पात्रो, पलनी कुमार, संजय गावस्कर, प्रभाकर चौधरी, प्रिंस, इंद्रजीत, संचित सहित अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ज्ञात हो एसपीएमसीआईएल की दो इकाईयॉ नोट प्रिंट का कार्य करती है, तथा दस दिन पूर्व भी नेपाल बैंक 1000 के नोट पेपर की एक खेप को करेंसी नोट प्रेस नाशिक छपने के लिये भेजी गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT