MP हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस ने संभाला पदभार
MP हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस ने संभाला पदभार Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

MP हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस ने संभाला पदभार, वर्चुअल समारोह में कही ये बात

Author : Priyanka Yadav

जबलपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजभवन में आयोजित मंत्रिमंडल विस्तार के शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मध्य प्रदेश के नए चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक को शपथ दिलाई, बता दें कि ओडिशा हाईकोर्ट के जस्टिस रहे मोहम्मद रफीक अब मध्य प्रदेश के नए चीफ जस्टिस बन गए हैं आज मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस ने संभाला पदभार।

हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में सुबह पदभार ग्रहण कार्यक्रम हुआ

बता दें कि मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक के सम्मान में आज सुबह साउथ ब्लॉक सभागार में गरिमामय पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, समारोह ऑनलाइन आयोजित हुआ, आज यानि सोमवार को एमपी हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने पदभार ग्रहण कर लिया, जिसमें सभी न्यायाधीश व रजिस्ट्री के अधिकारी शामिल हुए।

वर्चुअल समारोह में जस्टिस मोहम्मद रफीक ने कही ये बात

वर्चुअल समारोह में चीफ जस्टिस ने जबलपुर मुख्य खंडपीठ के गौरवशाली अतीत को याद किया, जस्टिस मोहम्मद रफीक बोले- एमपी हाईकोर्ट की गौरवशाली परंपरा को बढ़ाएंगे आगे। आपको बताते चलें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल पिछले साल 29 सितंबर को रिटायर हो गए थे, इसके बाद हाईकोर्ट के जस्टिस संजय यादव के पास एक्टिंग चीफ जस्टिस का दायित्व रहा, संजय यादव के इलाहाबाद तबादले के बाद अब जस्टिस रफीक ने चीफ जस्टिस का पद संभाला।

वर्चुअल कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के नए चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने पद संभाला है, इस वर्चुअल कार्यक्रम में मप्र हाईकोर्ट स्टेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्रदेश के कई अधिवक्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया और उनके अब तक के कार्यकाल पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम से प्रदेश भर के वरिष्ठ अधिवक्ता, जस्टिस, बार एसोसिएशन, मप्र स्टेट बार काउंसिल के पदाधिकारी, महाधिवक्ता जुड़े रहे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- प्रदेश के नए चीफ जस्टिस "मोहम्मद रफीक" को राज्यपाल आनंदी ने दिलाई शपथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT