नवजात को जलाया
नवजात को जलाया Social Media
मध्य प्रदेश

चिकित्सा विभाग की लापरवाही से बच्चे की जान पर बनी, नवजात को जलाया

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में सप्ताह की शुरूआत के दौरान 6 बच्चों की असमय मौत के कारण शहडोल की चिकित्सा व्यवस्था ने पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोरी थीं, अभी इस मामले में अधिकारियों की जिम्मेदारियां ही तय नहीं हो पाई थी कि, यह नया मामला फिर सामने आ गया।

16 को भर्ती हुई थी प्रसूता :

शहडोल के कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में छह बच्चों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि, जिले के स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। 16 जनवरी को जिले के खन्नौधी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के लिए भर्ती हुई पार्वती बैगा पति गंगा बैगा निवासी ग्राम पलसऊ के नवजात बच्चे को सेंकने के नाम पर स्वास्थ्य कर्मी ने बच्चे को जला दिया। बच्चे की हालात इतनी बिगड़ गई कि चेहरे, हाथ, पीठ सहित कई जगह पर गर्म आग के कारण फफोले निकल आये, बच्चा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।

जिला चिकित्सालय में खन्नौधी थाना क्षेत्र के ग्राम पलसऊ से पहुंचे नवजात बच्चे को परिजनों ने गंभीर हालत में भर्ती कराया, एसएनसीयू में भर्ती कराए गए नवजात की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन बच्चे के शरीर के कई हिस्सों में जलने के निशानों ने एक बार फिर पूरे चिकित्सा विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

जिंदगी और मौत की लड़ाई :

पार्वती बैगा ने बताया 16 जनवरी को प्रसव के लिए खन्नौधी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में परिजन उसे लेकर गये थे, दोपहर लगभग 2 बजे स्वस्थ्य बच्चे ने जन्म लिया, जन्म के बाद बच्चा करीब 10 मिनट तक रोया नहीं, एएनएम ने बच्चे को सेंकने की सलाह दी और बच्चे को लेकर सेंकने लगी। जिससे बच्चा जल गया।

जब वह अस्पताल पहुंचा तो एएनएम बच्चे को सेंक रही थी, 16 जनवरी को सुबह से ही लाइट नहीं थी, जिससे मशीन से नहीं सेंका जा सका। थोड़ी देर में बच्चे के शरीर में कई जगह फफोले उठने लगे, बच्च जब पैदा हुआ था, तब उसका वजन सवा 3 किलो के आस-पास था, एएनएम की मनमानी के कारण आज नवजात जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।
प्रसूता पार्वती बैगा के पिता व बच्चे के नाना राजू बैगा ने बताया-

बच रहे जिम्मेदारियों से खन्नौधी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ :

एएनएम ममता गोस्वामी ने बताया कि, प्रसव यहीं हुआ है, जन्म के बाद बच्चा सचेत था, इसलिए सेंकने की सलाह मैनें साथ में आये अटेण्डर को दी थी, टावेल में बच्चा देकर अस्पताल में प्रसव के लिए ग्राम रतहर से आई एक अन्य महिला की दवाई करने में मैं लग गई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT