NIA ने आतंकियों के पोस्टर किये चस्पा
NIA ने आतंकियों के पोस्टर किये चस्पा Raj Express
मध्य प्रदेश

NIA ने घोषित किया 5 लाख इनाम, पोस्टर भी किए चस्पा पर रतलाम सेफु संगठन के आतंकी का नहीं लग रहा सुराग

Author : Deeksha Nandini

NIA Announces Reward of Rs 5 Lakh on Terrorists : रतलाम, मध्य प्रदेश। जयपुर ब्लाट की साजिश रचने वाले आतंकियों को पकड़ने के लिए NIA तरह तरह के हथकंडे अपना रही है। दरअसल, NIA ने जयपुर ब्लाट की साजिश रचने वाले रतलाम सेफु संगठन के आतंकी पर बीते दिनों 5 लाख का इनाम घोषित कर दिया इसके साथ ही हर चौक -चौराहे पर दोनों आतंकियों के फोटो और पोस्टर चस्पा किए है, लेकिन वाबजूद इसके दोनों आतंकी अभी भी फरार चल रहे है। हालांकि, इस मामले में मास्टरमाइंड इरफान सहित कुछ 6 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके है।

गौरतलब है कि, बीते 28 मार्च 2022 को राजस्थान के निबहेंड़ा के पास वाहन चेकिंग के दौरान विस्फोटक सामग्री पकड़ी गई थी। इसके साथ इसमें 2 आतंकी भी पकड़ें गए थे जाप रतलाम से थे। इसके बाद पुलिस घेरा डालते हुए रतलाम से 6 आतंकी पकड़ें थे। इसमें मास्टरमाइंड इमरान सहित जुबेर, अल्तमश, सैफुल्लाह भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि, आतंकी फिरोज खान उसी समय से फरार चल रहा है। जिसे पकड़ने के लिए एजेंसी अब नए-नए हथकंडे अपना रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT