नीमच-रतलाम रेल लाइन दोहरीकरण से 32 लाख मानव दिवस का मिलेगा रोजगार
नीमच-रतलाम रेल लाइन दोहरीकरण से 32 लाख मानव दिवस का मिलेगा रोजगार सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

नीमच-रतलाम रेल लाइन दोहरीकरण से 32 लाख मानव दिवस का मिलेगा रोजगार

राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को प्रदेश में नीमच-रतलाम रेल लाइन के दोहरीकरण की स्वीकृति देने के लिए धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस मंजूरी से आने वाले समय में क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में क्रांति आएगी। विकास के नए द्वार खुलेंगे। करीब 32 लाख मानव दिवस का रोजगार जरूरतमंद लोगों को मिलेगा। आदर्श अधो-संरचना का विकास होगा। रेल यात्रा सुगम होगी और क्षेत्र में नवीन आर्थिक गतिविधियां के अवसर बढ़ेंगे। स्थानीय लोगों को बेहतर और सुगम परिवहन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

भारतीय सरकार से स्वीकृत नीमच दोहरीकरण प्रोजेक्ट के तहत करीब 133 किलोमीटर लंबाई में कार्य होगा। इसकी लागत एक हजार 98 करोड़ रुपए है। अगले तीन वर्ष में प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य है। इस रेल मार्ग पर दोहरीकरण हो जाने से लाइन कैपिसिटी बढ़ेगी। इससे इस क्षेत्र में अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेन चल सकेंगी। यह ऐसा महत्वपूर्ण क्षेत्र है जो मप्र व राजस्थान को जोड़ता है। इस रेल रूट में काफी बड़ी सीमेंट व अन्य कंपनियां भी हैं, जो नई सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगी। माल यातायात भी इस मार्ग पर बढ़ेगा और पूर्व की तुलना में कार्य काफी आसान होगा। नीमच और रतलाम लाइन अभी भी सिंगल लाइन है। इससे चित्तौड़ और उसके आसपास के शहरों को फायदा होगा। रतलाम-नीमच ब्रॉडगेज लाइन के दोहरीकरण का काम तीन चरणों में पूरा होगा। इस प्रोजेक्ट को नई ईपीएस तकनीक से पूरा किया जाएगा। इसकी समय-समय पर मॉनिटरिंग होगी और किसी भी तरह की रुकावट की पहले ही जानकारी मिल सकेगी, जिससे जल्द ही उसका समाधान निकाल लिया जाएगा। इस दोहरीकरण के स्वीकृति के साथ अब रतलाम रेल मंडल में सभी प्रमुख रेल मार्ग दोहरीकरण स्वीकृति प्रस्ताव पूर्ण हो गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT