इंदौर में Nitin Gadkari ने दी कई सौगातें
इंदौर में Nitin Gadkari ने दी कई सौगातें Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर में Nitin Gadkari ने दी कई सौगातें, कहा-विकास कार्यों में नहीं होगी पैसों की कमी

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को इंदौर आ रहे, इंदौर में मंत्री नितिन गडकरी ने 9577 करोड़ रुपए लागत की 1356 किलो मीटर लंबी 34 सड़क प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही गुरुवार को इंदौर में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एमपी के लिए सौगातों की भरमार कर दी।

नितिन गडकरी ने MP को 9577 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का दिया तोहफा

बता दें कि इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में नितिन गडकरी ने प्रदेश को 9577 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का तोहफा दिया है, इसके साथ ही मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश को देश का लॉजिस्टिक कैपिटल बनाने में सहयोग देने का वादा किया। इस कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा और इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद रहे।

नितिन गडकरी ने प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- "शिवराज आपको जितना मांगना है उतना मांगो में देने के लिए तैयार हूं, विकास में पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी" आगे नितिन गडकरी ने कहा- एक समय मध्यप्रदेश बीमारू राज्यों की गिनती में आता था, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के विकास को एक नई दिशा मिली है।

प्रदेश के प्रोजेक्ट्स के लिए एक लाख करोड़ देने की घोषणा :

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये की नई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी देने की घोषणा की। मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- वे अगले महीने फिर आएंगे और इन प्रोजेक्ट्स की घोषणा करेंगे, उन्होंने बताया कि एमपी में अब तक डेढ़ लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को वे मंजूरी दे चुके हैं।

इंदौर में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश को 35 करोड़ रु. मिलेंगे। इंदौर के पश्चिम रिंग रोड की जमीन के लिए 25 से 35 फीसदी केंद्र और 50 फीसदी राज्य शासन से मदद कर इसे तैयार किया जाएगा। नितिन गडकरी ने इंदौर, जबलपुर, भोपाल व ग्वालियर में रिंग रोड को मजबूती देने की घोषणा भी की। इसके अलावा इंदौर में मंत्री नितिन गडकरी ने पूरे एमपी के लिए कई बड़ी सौगातें दी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT