UFBU ने सीएम से अवकाश की मांग की
UFBU ने सीएम से अवकाश की मांग की Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

दशहरे को शासकीय अवकाश के आदेश में बैंक का जिक्र नहीं, UFBU ने CM से की मांग

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच पिछले कुछ समय से दशहरे के अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति बनती आ रही थी, जिसके कारण लोग परेशान हो रहे थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में विजयदशमी के पर्व के अवकाश को लेकर कल स्थिति साफ कर दी है कि प्रदेश में सोमवार को दशहरा की छुट्‌टी रहेगी, 26 अक्टूबर को मध्यप्रदेश सरकार ने शासकीय अवकाश का ऐलान कर दिया है, वही इस बीच शासकीय अवकाश के आदेश में बैंक का जिक्र नहीं होने से सोमवार को नियमित कार्य होने की संभावना है।

यूएफबीयू ने मुख्यमंत्री से अवकाश की मांग की :

बता दें कि विजयदशमी के दिन मध्यप्रदेश में बैंक और वित्तीय संस्थानों में अवकाश घोषित नहीं हुआ है, एक्ट के अनुसार बैंकों के लिए अवकाश के आदेश निकालने होते हैं। इस स्थिति में बैंकों में सोमवार को नियमित कार्य होगा। विजयदशमी को शासकीय अवकाश के आदेश में बैंक का जिक्र नहीं होने पर अब यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्य प्रदेश ने बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में भी विजयादशमी का अवकाश घोषित किया जाने की मांग की है।

कल सीएम ने बयान जारी करते हुए कहा था :

मध्यप्रदेश में 26 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय अवकाश घोषित करने का ऐलान किया, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि हमने निर्णय लिया है कि विजयदशमी के शुभ अवसर पर 26 अक्टूबर सोमवार के दिन भी शासकीय अवकाश रहेगा लेकिन सोमवार को शासकीय अवकाश के आदेश में बैंक का जिक्र नहीं ना होने से यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्य प्रदेश ने मुख्यमंत्री से अवकाश की मांग की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT